1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Jan Dhan Account: जनधन खाताधारकों को मिली बड़ी राहत, अब हर महीने मिलेगी 10,000 रुपए की मदद राशि!

जनधन खाताधारकों (Jandhan Account) के लिए सरकार ने एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है. अच्छी खबर यह है कि केंद्र सरकार की ओर से जनधन खाताधारकों (Jan Dhan account holders) को हर महीने हजारों रुपये का फायदा दिया जा रहा है.

प्राची वत्स
प्राची वत्स
जनधन योजना के अनेको फ़ायदे
जनधन योजना के फ़ायदे

PM JanDhan Yojana: जनधन खाताधारकों (Jandhan Account) को ख़ुश करने के लिए एक बार फिर सरकार ने अपनी ओर से कदम बढ़ाया है. केंद्र सरकार की ओर से जनधन खाताधारकों (Jan Dhan account holders) को हर महीने हजारों रुपये का सीधा फायदा दिया है. अगर आप भी जनधन अकाउंट होल्डर हैं या फिर जनधन अकाउंट खुलवा रखा है, तो चेक कर लें कि आपको यह फायदा मिल रहा है या फिर नहीं. अगर नहीं तो जल्द ही समस्या का सामाधान खोजकर जनधन योजना (PM Jandhan Yojna) का लाभ उठाएं.

आपके खाते में पैसा आ रहा है या नहीं, अब आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं. जी हाँ पीएम जनधन योजना चेक ऑनलाइन (PM Jan Dhan Yojna account check online)  के माध्यम से आप अपने खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.   

आपको बता दें कि सरकार ने देश के गरीबों और जरूरतमंद लोगों में बैंकिग सुविधाओं (Banking facilities) का विकास करने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी. अगर आपने अब तक जनधन खाताधारक नहीं है, तो तुरंत किसी भी नजदीकी बैंक जैसे यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में जाकर ऑनलाइन अकाउंट (Union Bank Of India Online account opening) खुलवा सकते हैं.

मिलेगा 10,000 का फायदा (Will get the benefit of 10,000)

आपको बता दें कि अगर आप जनधन खाताधारक हैं तो आपको विशेष सुविधा दी जाएगी. अगर आपके खाते में जीरो बैलेंस है तब भी आपको पूरे 10,000 रुपये तक की मदद बैंक (Bank) की तरफ से मिल सकती है. सरकार की तरफ से बैंक ग्राहकों (Bank customers) को इस खाते पर 10,000 रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा देता है.

बिना किसी शर्त, उठाएं 2000 रुपये (Unconditionally, pick up Rs 2000)

बैंक की ओर से ग्राहकों को पहले सिर्फ 5000 रुपये तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती थी, लेकिन बाद में इसको बढ़ाकर 10,000 कर दिया गया था. इसके अलावा आप 2000 रुपये तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा बिना किसी शर्त के ले सकते हैं.

3000 रुपये की पेंशन राशि (Rs 3000 pension amount)

इसके अलावा जनधन खाता रखने वाले ग्राहक श्रम योगी मानधन योजना की भी सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. इसमें 60 वर्ष की आयु के बाद ग्राहक को प्रति माह 3000 रुपये की पेंशन दी जाती है. 

कितने महीने पहले का होना चाहिए जनधन खाता (How many months ago the Jan dhan account should be)

बैंक की ओवरड्राफ्ट सुविधा की बात करें, तो इसका फायदा लेने के लिए आपका खाता 6 महीने पुराना होना चाहिए. तब ही आपको 10,000 रुपये का ओवरड्राफ्ट मिल पाएगा. वरना आपको सिर्फ 2000 रुपये तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिल सकेगी. 

जनधन योजना के लाभ (Jan Dhan Yojna Benefits)

  • जनधन खाते (Jan dhan Account) में जमा राशि पर आपको ब्याज की सुविधा मिलती है.

  • फ्री मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) का भी फायदा मिलता है.

  • अगर आप किसी सरकारी योजना (Government Scheme) का फायदा ले रहे हैं, तो उसका पैसा सीधे आपके खाते में आता है.

  • 10,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध होती हैं.

  • RuPay कार्ड के साथ 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर की सुविधा मिलती है.

  • PMJDY खाताधारक को Debit Card मिलता है.

  • इसके अलावा मिनिमम बैलेंस रखने का कोई झंझट नहीं होता है.

जनधन खाता कैसे खुलवाएं (How to open jan dhan account)

अगर आपने अभी तक ये खाता नहीं खुलवाया है, तो आप इस ऑफिशियल वेबसाइट pmjdy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही आप किसी भी बैंक में जाकर जैसे कैनरा बैंक में ऑनलाइन अकाउंट (Canara Bank account opening online) या फिर अन्य बैंकों में भी अपने सुविधा के अनुसार खाता खुलवा सकते हैं. 

English Summary: Jan Dhan Account: Big relief to Jan Dhan account holders, now every month will get the help of Rs 10,000 Published on: 25 February 2022, 05:47 IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News