1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

खुशखबरी : किसानों को 75% सब्सिडी पर मिलेंगे सोलर पंप, जानिए कैसे करना है आवेदन

ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा का उपयोग कर कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार किसानों को सौर पंपों पर सब्सिडी प्रदान कर रही है. इसी संबंध में हरियाणा सरकार ने एक अहम पहल की है, जो कि राज्य के किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित होगी. दरअसल, राज्य सरकार किसानों को पानी और बिजली की खपत करने के लिए सोलर पंप सेट लगवाने पर 75 फीसदी अनुदान दे रही है.

स्वाति राव
स्वाति राव

ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा का उपयोग कर कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार किसानों को सौर पंपों पर सब्सिडी प्रदान कर रही है. इसी संबंध में हरियाणा सरकार ने एक अहम पहल की है, जो कि राज्य के किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित होगी. दरअसल, राज्य सरकार किसानों को पानी और बिजली की खपत करने के लिए सोलर पंप सेट लगवाने पर 75 फीसदी अनुदान दे रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार किसानों को पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के तहत सिंचाई कार्य के लिए यह पहल कर रही है. अक्सर किसानों को खेतों में पानी और बिजली की समस्या ज्यादा रहती है. ऐसे में किसानों की आर्थिक स्थिति काफी प्रभावित होती है. किसानों को हर कार्य में सरकारी मदद प्रदान करने के लिए माइक्रो इरीगेशन (Micro Irrigation) पर पूरा ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है.

चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने किसानों को सोलर पम्प वितरण करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य राज्य में 50 हजार सोलर पंपसेट लगाने का है. किसानों की खेती से जुड़ी हर समस्या का निदान करना है. वर्तमान समय में राज्य में 13 , 800 सोलर पंप सेट लगाने का काम चालू है. इसलिए सभी किसान भाई इस योजना के तहत सोलर पम्प के लिए आवेदन कर सकते है.

उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में हर वर्ष किसानों को लगभग 6500 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जा रही है. सौर ऊर्जा को अपनाने से सब्सिडी का भार भी कम होगा और पानी की बचत होगी. इससे किसानों का डीजल बचेगा और आय में भी वृद्धि होगी.

इस खबर को पढ़ें - जानें, क्या है 'PM कुसुम योजना', जिसका फायदा उठाकर बहुत खुश हो रहे हैं किसान

कैसे करें आवेदन (How To Apply)

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://saralharyana.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

योजना के उद्देश्य (Objectives Of The Scheme)

भारत में कई ऐसे कई राज्य हैं, जहां बहुत अधिक सूखा पड़ता है और किसानों को सूखे से नुकसान उठाना पड़ता है. इस बात पर ध्यान केन्द्रित करते हुए केंद्र सरकार ने PM Kusum Yojana 2022 को शुरू किया है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के किसानो को मुफ्त में बिजली उपलब्ध करवाना है. इस योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पैनल की सुविधा प्रदान की जाती है. जिससे वह अपने खेतों की अच्छी से सिंचाई कर सकें. इस कुसुम योजना 2022 के ज़रिये किसान को दोहरा फायदा होगा. इसके साथ ही उनकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी. 

English Summary: get solar pump with 75% subsidy, apply soon Published on: 07 January 2022, 01:54 IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News