मौजूदा वक़्त में बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिनकी नौकरी चली गई है और वो लोग नौकरी की तलाश करने के अलावा एक शानदार बिजनेस करने की सोच रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए हमारे पास एक अच्छी खबर है. दरअसल अब यह जरुरी नहीं है कि आप कही जा कर ही काम करें। हमारे पास कई सारे ऐसे बिज़नेस आइडियाज हैं जिससे आप अपना बिज़नेस कम लागत के साथ शुरू कर सकते है. सिर्फ इतना ही नहीं आप दूसरों को भी रोजगार प्रदान कर सकते हैं.
अचार का बिज़नेस करना हुआ आसान
अचार को लेकर हमारे देश में शुरू से ही काफी दिलचस्पी रही है. बुजुर्गो से लेकर बच्चे तक अचार के शौकीन होते हैं. देश में खाने के साथ अचार खाने की परंपरा काफी पुरानी है. ऐसे में अचार का बिज़नेस घर बैठे आप महज 1000 रुपए की छोटी लागत से शुरू कर सकते है, जी हाँ अब पिकल्स की बिज़नेस अब आप घर से बड़ी आसानी से कर मुनाफा कमा सकते है. सिर्फ इतना ही नहीं इसको आप साइड बिज़नेस की तरह भी शुरू कर अपने पॉकेट का भार कम कर सकते हैं.
इस तरह की छोटी लागत से शुरू किया गया बिज़नेस आपको हर महीने 25 से 30 हजार रुपये तक का प्रॉफिट दिला सकता है. यह कमाई प्रोडक्ट की डिमांड, पैकिंग और क्वालिटी पर निर्भर करती है. अचार को ऑनलाइन, थोक, रिटेल मार्केट और रिटेल चेन को बेच सकते हैं. वहीं, डिमांड बढ़ने पर आप अपने बिजनेस को बहुत बड़ा कर सकते हैं और हर महीने लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं आप अपने साथ-साथ दूसरे कई लोगों को अपने साथ जोड़ कर उनकी कमाई का जरिया बन सकते हैं.
इस कदम में सरकार भी आपके साथ है. देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार देश के युवाओं से खास कर अपील की और कहा जॉब के पीछे न भागें जॉब क्रिएट करने की कोशिश करें. जिसके लिए सरकार आपकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार है.
क्या क्या है जरुरी?
अचार के बिजनेस के लिए आपको 900 वर्गफुट जगह की जरूरत होगी. अचार को सुखाने, पैक करने के लिए खुली और धूप वाली जगह की जरूरत होती है. अचार का स्वाद अगर लम्बे समय तक चाहते हैं, तो साफ़ सफाई का खास ध्यान रखना होगा. सबसे अहम बात यह है कि अचार के बिजनेस के लिए लाइसेंस की जरूरत पड़ती है. इसका लाइसेंस फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड आथोरिटी (FSSAI) से जारी किया जाता है. जो की बहुत अहम् है. हर किसी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए
Share your comments