1. Home
  2. ख़बरें

Shree Ann Yojana: श्री अन्न को अपने जीवन का बनाएं अंग, पीएम मोदी ने किया आग्रह

सरकार की तरफ से मोटे अनाज को लेकर लगातार लोगों में जागरूकता बढ़ाई जा रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री अन्न को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का आग्रह किया है.

अनामिका प्रीतम
श्री अन्न को अपने जीवन का अंग बनाएं: पीएम मोदी
श्री अन्न को अपने जीवन का अंग बनाएं: पीएम मोदी

श्री अन्न” को मोटा अनाज यानी मिलेट्स कहा जा रहा है. दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वार्षिक बजट 2023-24 के अपने भाषण के दौरान श्री अन्न योजना का जिक्र किया था.

श्री अन्न योजना से मिलेगा मोटे अनाज को बढ़ावा

श्री अन्न योजना की शुरुआत देश में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने इस दौरान मिलेट्स यानी मोटे अनाजों के लिए श्री अन्न शब्द का इस्तेमाल किया था. यानी इस योजना के तहत सरकार की तरफ से मोटे अनाज की पैदावार को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए भारतीय मिलेट्स संस्थान का गठन भी किए जाने की बात कही गई. इसी कड़ी में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी श्री अन्न” का जिक्र किया है.

पीएम मोदी ने की श्री अन्न को अपने जीवन का अंग बनाने की अपील 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ज़रोधा (Zerodha) के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिन कामथ के एक ट्वीट का उत्तर दिया हैजिसमें नितिन कामथ ने बताया है कि उन्होंने अपने भोजन में मोटे अनाजों को शामिल किया है.

नितिन कामथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम घर पर गेहूं के आटे और डोसे के बैटर में बाजरा (रागी) डालते हैं. यह स्वस्थ और स्वादिष्ट हैहम में से अधिकांश लोग यह नहीं जानते हैं कि बाजरा भी धरती के लिए अच्छा है. क्योंकि इसमें बहुत कम पानी और कीटनाशकों का इस्तेमाल होता है. जिस कारण सभी को बाजरे का परिचय देना चाहिए और उसके बारे में भी बात करनी चाहिए”.

ये भी पढ़ेंः डॉक्टरों ने PM मोदी को लिखा पत्र- जीएम सरसों को बताया पर्यावरण प्रतिरोधी

नितिन कामथ के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि यह पढ़कर अच्छा लगा. आइयेहम सब मिलकर श्री अन्न को अपने जीवन का हिस्सा बनायें.

अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023

संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 (International year of millet 2023) घोषित किया है. ऐसे में देशभर में अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 के समर्थन में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. 

English Summary: Shree Ann Yojana: Make Shree Ann a part of your life, PM Modi urged Published on: 15 February 2023, 04:39 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News