1. Home
  2. ख़बरें

LPG Price Hike: एलपीजी ग्राहकों के लिए बड़ा झटका, अप्रैल 2022 से दोगुनी हो सकती है रसोई गैस सिलेंडर की कीमत

फरवरी खत्म होने में कुछ दिन बाकी हैं और फिर मार्च का महीना शुरू हे जाएगा. इस दौरान तेल कंपनियां महीने के पहले दिन एलपीजी की कीमत में संशोधन करती हैं. रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध की वजह से अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में पेट्रालियम की कीमत में इजाफा किया गया है, इसलिए अब लोगों के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि क्‍या रसोई गैस के दाम भी बढेंगे ?

कंचन मौर्य
LPG prices could double from April 2022
LPG Prices Could Double From April 2022

रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध की वजह से तबाही का मंजर पसरा हुआ है. इस कारण अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में पेट्रालियम की कीमत में इजाफा किया गया है, इसलिए अब लोगों के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि क्‍या रसोई गैस के दाम भी बढेंगे ? यही एक मात्र कारण है कि भारत में तेल और एलपीजी की कीमत में बढ़ोतरी के कयास लगाए जा रहे हैं.

दरअसल, फरवरी खत्म होने में कुछ दिन बाकी हैं. इसके बाद मार्च का महीना शुरू हे जाएगा. बता दें कि तेल कंपनियां महीने के पहले दिन एलपीजी की कीमत में संशोधन करती हैं. अगर 1  फरवरी की बात करें, तो देश के 5 राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनावों की वजह घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में राहत दी गई थी. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया था.

1 फरवरी को की गई थी कटौती (The cut was made on February 1)

अगर नॉन-सब्सिडी वाले एलपीजी (LPG) की बात करें, तो राष्ट्रीय तेल विपणन कंपनियों ने 1 फरवरी से 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपए की कटौती की थी. इसके बाद से राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1907 रुपए हो गई. इसके अलावा 1 जनवरी की बात करें, तो इस दिन वाणिज्यिक इस्तेमाल वाले गैस सिलेंडर (एलपीजी) की कीमतों में 102.5 रुपए प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी. वहीं, अक्टूबर, 2021 के बाद एलपीजी के दाम पहली बार घटाए गए थे.

कैसे आएगा खाते में गैस सब्‍स‍िडी का पैसा (How will the gas subsidy money come into account?)

आपको बता दें कि अब ग्राहकों के खाते में एलपीजी सब्‍स‍िडी (LPG)  नाम मात्र के लिए आ रही है. अगर ये राशि भी आपको प्राप्त नहीं हो रही है, तो हम आपको बताते हैं कि कैसे आपके खाते में पैसे आएंगे...

  • इसके लिए आप अपने फोन या कंप्यूटर पर इंटरनेट ओपन करें..

  • इसके बाद ब्राउजर पर जाएं.

  • फिर mylpg.in ओपन करें.

  • अब आपको दायीं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की तस्वीर नजर आएगी, जो भी आपका सर्विस प्रोवाइडर है, उसके गैस सिलेंडर की फोटो पर क्लिक करें.

  • फिर एक नया विंडो ओपन होगा, जो आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर का नजर आएगा.

  • सबसे ऊपर दायीं तरफ साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन नजर आयएगा, जिसे टैप करें.

  • यदि आपकी आईडी पहले ही बनी है, तो आपको साइन-इन करने की जरूरत है. अगर आईडी नहीं है, तो आपको न्यू यूजर पर टैप करना है.

  • इसके बाद वेबसाइट पर लॉगइन करें.

ये खबर भी पढ़ें: एलपीजी सब्सिडी नहीं मिल रही, तो इस काम को पूरा करने से आएगा खाते में पैसा

  • अब जो विंडो ओपन होगा, उसमें दायीं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का ऑपशन दिखेगा. इस पर टैप करें.

  • इसके बाद जानकारी मिलेगी कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है और कब दी गई है.

  • वहीं, अगर आपने गैस बुक की है और सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है, तो आपको फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करना है. यहां से आप सब्सिडी का पैसा ना मिलने की शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं.

  • इसके अलावा एलपीजी आईडी को अभी तक अपने अकाउंट से लिंक नहीं किया है, तो आप डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर यह काम करा सकते हैं.

  • वहीं, आप 18002333555 पर फ्री में कॉल कर शिकायत दर्ज कर सकते है.

English Summary: Shock for LPG customers, LPG prices could double from April 2022 Published on: 26 February 2022, 11:28 AM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News