1. Home
  2. ख़बरें

PNB ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, अप्रैल 2022 से बदल रहा है ये जरूरी नियम

पीएनबी ने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक नया सिस्टम लागू किया है, जिसे पीपीएस सिस्टम कहा जाता है. इसके जरिए ग्राहकों के चेक भुगतान का वेरिफिकेशन किया जा सकेगा. जिससे चेक पेमेंट सुरक्षित होगा.

स्वाति राव
PNB Updates
PNB Updates

जिन ग्राहकों का खाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है,  उनके लिए यह खबर बेहद जानना जरुरी है. पीएनबी जल्द ही अपने ग्राहकों की सुविधाओं के लिए एक वेरिफिकेशन सिस्टम (verification system) लागू करने जा रहा है.

जो ग्राहकों के लिए बहुत लाभकारी साबित होगा. ग्राहकों की सुविधाओं के लिए पीएनबी हमेशा नये – नये नियमों को लागू करता है, ताकि ग्राहकों को अच्छी और सुरक्षित सेवाएं प्रदान की जा सकें.

इसकी कड़ी में पीएनबी 4 अप्रैल 2022 से पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay system- PPS) को लागू करने जा रहा है. इस सिस्टम में ग्राहक द्वारा जमा की गयी चेक भुगतान का वेरिफिकेशन किया जायेगा. इस नियम के बाद अगर कंफर्मेशन नहीं हुआ, तो चेक वापस भी किया जा सकता है.

इस बात की जानकारी बीते दिन पीएनबी (PNB ) बैंक द्वारा दी गयी है. बैंक की तरफ से यह जानकारी बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट दी गयी है. यदि ग्राहक बैंक ब्रांच या डिजिटल चैनल के जरिए 10 लाख या इससे ऊपर की राशि की चेक जमा करते हैं, तो PPS कंफर्मेशन अनिवार्य होगा. इसके लिए ग्रहक को अपना अकाउंट नंबर, चेक नंबर, चेक अल्फा, चेक डेट, चेक अमाउंट और लाभार्थी का नाम देना पड़ेगा."

इसे पढ़ें- PNB दे रहा 8 लाख रुपए का Insta Loan, जानिए कैसे करें अप्लाई

क्या होता है पीपीएस सिस्टम (What Is PPS System)

पॉजिटिव पे सिस्टम एक प्रकार का टूल है, जो फर्जीवाड़े से चेक में किसी भी तरह की हेरा – फेरी करते हैं, उनके लिए यह टूल अति प्रभावशाली है. पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत अगर कोई ग्राहक जब चेक जारी करेगा, तो उसे अपने बैंक को पूरी डिटेल देनी होगी. जिसमें मुख्यरूप से एटीएम या मोबाइल बैंकिंग के जरिए इलेक्ट्रॉनिकली चेक की डेट, बेनेफिशियरी का नाम, अकाउंट नंबर, कुल अमाउंट और अन्य जरूरी जानकारी बैंक को देनी होगी. इस सिस्टम से चेक से पेमेंट जहां सुरक्षित होगा, वहीं क्लियरेंस में भी कम समय लगेगा. यह सिस्टम आसान और सुरक्षित प्रोसेस है.

बैंक से जानकारी के लिए यहाँ संपर्क करें (For Bank Details Contact Here)

अधिक जानकारी के लिए पीएनबी के ग्राहक इस नंबर 1800-103-2222 या 1800-180-2222 पर कॉल कर सकते हैं. या फिर बैंक की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

English Summary: big news for pnb customers! an important rule is changing from this date Published on: 26 February 2022, 11:55 AM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News