1. Home
  2. ख़बरें

Artificial Intelligence in Agriculture: खेती में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करना है खतरनाक, जानिए इसकी वजह?

आधुनिक समय में सब अपने कार्य को कम समय में पूरा करना चाहते हैं. फिर चाहे वो क्रषि क्षेत्र हो या अन्य कोई. कृषि क्षेत्र में फसल में कीटनाशकों का छिडकाव, रसायनिक उर्वरक का प्रयोग, स्वचालित ट्रेक्टर का उपयोग, गेहूं की बीज बुवाई कार्य आदि.

स्वाति राव
Artificial Intelligence in Agriculture
Artificial Intelligence in Agriculture

आधुनिक समय में सब अपने कार्य को कम समय में पूरा करना चाहते हैं. फिर चाहे वो क्रषि क्षेत्र हो या अन्य कोई. कृषि क्षेत्र में फसल में कीटनाशकों का छिडकाव, रसायनिक उर्वरक का प्रयोग, स्वचालित ट्रेक्टर का उपयोग, गेहूं की बीज बुवाई कार्य आदि.

यह सभी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) या कृत्रिम बुद्धिमत्ता हैं, जो आसानी से खेती के कामों को सरल कर देते हैं, लेकिन इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग हमारी खेती के लिए कितनी खतरनाक है, इस बात का अंदाज़ा भी नहीं लगाया जा सकता है, इसलिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने अगाह किया है.

बता दें कि कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने खेती में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अधिक उपयोग को लेकर कई खतरों के बारे में शोध किया है. जिसमें चेतावनी दी गई है कि कृषि में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) के भविष्य के उपयोग से खेतों, किसानों और खाद्य सुरक्षा के लिए काफी बड़े खतरे होने के आसार हैं.

कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने बताया कि खेतों के कामों को आसान करने के लिए जिन मशीनों का उपयोग किया जाता है, वह कोई वैज्ञानिक तथ्य नही है, बल्कि एक प्रकार की तकनीक होती है, जो अच्छी तो होती हैं, लेकिन इनके उपयोग कहीं ना कहीं खतरनाक भी हो सकते है.

इसे पढ़ें - कृषि वैज्ञानिकों ने मौसम की मार से फसलों को बचाने का तरीका बताया

इसके एल्गोरिदम जो ड्रिप-सिंचाई प्रणाली, खुद चलने वाले ट्रैक्टर और कंबाइन हार्वेस्टर को नियंत्रित करते हैं. यह फसल की जरूरतों के मुताबिक मौसम और सटीक जरूरतों के हिसाब से काम कर सकता है. फिर यह कल्पना कीजिए कि एक हैकर इन सभी चीजों को गड़बड़ा दे तो क्या होगा?

उन्होंने कहा फसल प्रबंधन और कृषि उत्पादकता (Crop Management And Agricultural Productivity) में सुधार के लिए बुआई के बहुत बड़े वादे के बावजूद, इससे होने वाले खतरों को जिम्मेदारी से हल किया जाना चाहिए. नई तकनीकों को प्रयोगात्मक व्यवस्था में ठीक से परीक्षण किया जाना चाहिए.

वैज्ञानिकों ने कहा कि उच्च पैदावार की खोज में कीटनाशकों का अधिक उपयोग (Excessive Use Of Pesticides) पारिस्थितिकी तंत्र में जहर फैला सकता है. नाइट्रोजन उर्वरकों का अधिक उपयोग मिट्टी और आसपास के जलमार्गों को प्रदूषित कर सकता है. अध्ययनकर्ताओं का सुझाव है कि इन परिदृश्यों से बचने के लिए तकनीकी डिजाइन प्रक्रिया में लागू पारिस्थितिकीविदों को शामिल किया जाना चाहिए.

वहीं उनका कहना है कि अपने आप चलने वाली मशीनें किसानों के काम करने की स्थिति में सुधार कर सकती हैं, उन्हें शारीरिक श्रम से राहत मिल सकती है, लेकिन समावेशी तकनीकी  डिजाइन के बिना, सामाजिक-आर्थिक असमानताएं जो वर्तमान में वैश्विक कृषि में शामिल है. जिसमें लिंग, वर्ग और जातीय भेदभाव शामिल हैं जो इसके चलते बनी रहेगी.

English Summary: attention! there are many dangers of artificial intelligence in agriculture Published on: 26 February 2022, 01:43 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News