1. Home
  2. ख़बरें

BREAKING! एकनाथ शिंदे लेंगे आज शपथ, महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम पर लगी मुहर

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग गई है. इसको लेकर खुद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान करते हुए बताया है कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए सीएम होंगे.

अनामिका प्रीतम
Eknath Shinde
Eknath Shinde

महाराष्ट्र में बीते दिनों से हो रही उठापटक आज थम सकती है. ख़बर है कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर आज एकनाथ शिंदे शपथ लेंगे.

इसको लेकर खुद बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि एकनाथ शिंदे आज शाम साढ़े सात बजे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. बता दें कि देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का ऐलान किया है. इस दौरान महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में एकनाथ शिंदे शपथ लेंगे.

ये भी पढ़ें- उद्धव सरकार गिरने के बाद 'उखाड़ दिया' हैशटैग कर रहा ट्रेंड, सोशल मीडिया पर memes की हुई बरसात

बता दें कि अब से थोड़ी देर पहले देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन में राज्यपाल बीएस कोश्यारी से मिलने गए थे, जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया गया है.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि "शपथ समारोह आज शाम 7.30 बजे होगा. जिसके बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और शिवसेना व बीजेपी के नेता शपथ लेंगे. उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि मैं सरकार से बाहर रहूंगा".

गौरतलब है कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा फ्लोर टेस्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार करने के तुरंत बाद उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से महाराष्ट्र की सियासत और तेज़ हो गई थी. फिलहाल आज महाराष्ट्र को नया अपना मुख्यमंत्री मिल जायेगा.

English Summary: Seal on the name of the new Chief Minister of Maharashtra, Eknath Shinde will take oath today Published on: 30 June 2022, 05:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News