1. Home
  2. ख़बरें

CNG से चलने वाली स्कूटी देगी 100 KM तक माइलेज, यहां जानें इसका खर्च

अगर आप भी पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आज ही इस नई तकनीक को अपनी स्कूटी में लगवाएं. यह नई तकनीक आपके लिए बेहद किफायती है.

लोकेश निरवाल
CNG से चलने वाली स्कूटी
CNG से चलने वाली स्कूटी

देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों (petrol and diesel prices) के कारण लोगों की जेब पर भारी असर पड़ रहा है. जिसके चलते कई लोगों ने पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों को छोड़ सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ अपना रूक बढ़ा रहे हैं. इसी क्रम में कई कंपनी अब लोगों की सुविधा के लिए और साथ ही पेट्रोल की कीमतों पर राहत देने के लिए सीएनजी से चलने वाली स्कूटर और स्कूटी (CNG powered scooter and scooty) को तैयार कर रही हैं.

यह पेट्रोल की तुलना में सस्ती और माइलेज भी अधिक देती है. इसी कारण से कई लोग अब अपनी स्कूटी में सीएनजी किट (Scooty CNG Kit) फिट करवा रहे हैं, ताकि वह पेट्रोल की मार से छुटकारा पा सकें.

आपको बता दें कि स्कूटर में सीएनजी किट फिट करवाने से माइलेज करीब 100 किलोमीटर तक हो जाता है. देखा जाए तो भारत में CNG की कीमत (CNG price) लगभग 47-48 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो हर एक व्यक्ति के लिए बेहद किफायती है.

ये भी पढ़े ः CNG पंप खोलकर सालभर में कमाएं बेहतर मुनाफा, जानिए इसको खोलने की प्रक्रिया

CNG किट लगवाने का कुल खर्च (CNG kittotal cost of installation)

फिलहाल किसी भी कंपनी ने अभी तक सीएनजी से चलने वाली स्कूटी को नहीं बनाया है, लेकिन दिल्ली स्थित CNG किट मेकर एक निजी कंपनी के द्वारा आप स्कूटर या स्कूटी में सीएनजी किट को लगवा सकते हैं. स्कूटी में CNG किट का कुल खर्च लगभग 15 हजार रुपए तक पड़ेगा.

कंपनी का कहना है कि CNG किट इन्स्टॉल करने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है, लेकिन आप इसे अपनी जरूरत के मुताबिक पेट्रोल से भी चला सकते हैं. वाहन चालक इसे पेट्रोल और सीएनजी दोनों तरीकों से चलाया जा सकता है. क्योंकि आप सब लोग जानते हैं चढ़ाई वाले क्षेत्र में सीएनजी से चलना बहुत मुश्किल होता है. इसे स्कूटी के इंजन पर बहुत बुरा असर पड़ता है. इसलिए कंपनी ने इसे पेट्रोल और सीएनजी दोनों तरीकों को रखा है.

CNG किट लगाने का तरीका (How to Install CNG Kit)

इस विषय में कंपनी का कहना है. कि स्कूटर या स्कूटी में CNG लगाने के लिए आगे की तरफ दो सिलेंडर लगाते हैं, जिसे हम एक ब्लैक प्लास्टिक सीट (plastic seat) से कवर कर देते है और फिर सीट के नीचे वाले हिस्से में इस सीएनजी को ऑपरेट करने वाली मशीन को अच्छे से फिट करते हैं. साथ ही इसमें CNG से जुड़ी कुछ ग्राफिक्स भी लगाए जाते हैं, ताकि वाहन चालक को दिक्कत का सामना ना करना पड़े. 

English Summary: Scooty powered by CNG will give mileage up to 100 KM Published on: 08 April 2022, 12:51 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News