किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, अब किसानों को पहले के मुकाबले बहुत आसानी से लोन मिल जाएगा. इस पहल से किसानों के लिए खेती करना और भी आसान हो जाएगा. बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) किसानों को ट्रैक्टरों और कृषि उपकरणों (Tractors and farm equipment) की खरीद के लिए सह-ऋण (co-loan) प्रदान करने की तैयारी में है.
एसबीआई ने (SBI) को-लोन देने के लिए अदाणी समूह की एनबीएफसी शाखा, अदानी कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड (Adani Capital Private Limited, an NBFC arm of the Adani Group) के साथ एक मास्टर समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इससे कृषि कार्यों और फसलों की उत्पादकता में दक्षता में वृद्धि की जा सकेगी.
किसानों को मिलेगी मदद (Farmers will get help)
एसबीआई ने कहा कि यह साझेदारी फसलों की उत्पादकता और कृषि मशीनीकरण को बढ़ावा देने में काम आएगी. इसके साथ ही आने वाले समय में कृषि की उन्नति आसमान को छू सकेगी. इससे किसानों को काफी लाभ भी मिल सकेगा.
काम होगा आसान, बढ़ेगी उन्नति (Work will be easy, progress will increase)
खास बात तो यह है कि एसबीआई सक्रिय रूप से किसानों की आय को दोगुना करने के लिए, ऋण प्रवाह बढ़ाने के लिए, कृषि मशीनीकरण, गोदाम रसीद वित्त, किसान उत्पादक संगठनों (FPO) आदि के वित्तपोषण के लिए कई एनबीएफसी के साथ सह-उधार के अवसरों को बढ़ावा दे रहा है.
एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश खारा (SBI Chairman Dinesh Khara) ने कहा कि "इस साझेदारी से एसबीआई को अपने ग्राहक आधार का विस्तार करने के साथ-साथ देश के अल्प-सेवा वाले कृषि क्षेत्र से जुड़ने और भारत की कृषि अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान करने में मदद मिलेगी."
खारा ने आगे कहा, "हम दूरदराज के क्षेत्रों में अधिकतम ग्राहकों तक पहुंचने और अंतिम छोर तक बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए और अधिक एनबीएफसी के साथ काम करना जारी रखेंगे."
इसे भी पढ़ें: खेतीबाड़ी को सरल बनाते हैं ये मुख्य कृषि उपकरण, जानिए इनकी खासियत और कीमत
अडाणी कैपिटल के एमडी और सीईओ गौरव गुप्ता (Gaurav Gupta, MD & CEO, Adani Capital) ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य कृषि मशीनीकरण में योगदान देना और कृषि खंड की उत्पादकता और आय में सुधार करने में भूमिका निभाना है.
इन्होंने कहा “हमारा उद्देश्य भारत के सूक्ष्म उद्यमियों को किफायती ऋण प्रदान करना है. एसबीआई के साथ हमारी साझेदारी का उद्देश्य बैंक रहित/अंडरसर्विस्ड भारतीय किसानों के लिए है."
Share your comments