पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज सुबह कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षा परिणामों को जारी कर दिया गया है. यह सभी परिणाम पश्चिम बंगाल बोर्ड की आधिकारिक बेवसाइट पर जारी किए गए है. इस बार पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कुल 86.07 फीसदी विद्यार्थी पास हुए है. इस बार पश्चिम बंगाल के ईस्ट मिदनापुर का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है. इस बार सुगाता दास ने 694 अंकों के साथ टॉप किया है. ईस्ट मिदानापुर में कुल 96.10 प्रतिशत बच्चे पास हो गए है. इसके बाद कोलकाता 92.13 फीसदी रिजल्ट के साथ दूसरे स्थान पर रहा है. आज सुबह 9 बजे ही कक्षा 10वीं परिणामों को जारी कर दिया गया है. छात्र अपने परीक्षा परिणाम को WBBSE.ORG और WB.ALLRESULTS.NIC.IN की आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर चेक कर सकते है.
इससे पहले पश्चिम बंगाल बोर्ड ने सुबह इस संबंध में प्रेस कांफ्रेस करके रिजल्ट को जारी कर दिया है. इस बार परीक्षा के परिणाम को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके भी देखा जा सकता है.
ऐसे चेक कर लें बोर्ड परीक्षा के परिणाम
पश्चिम बंगाल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट WBBSE.ORG.NIC.IN पर जाए.
होमपेज पर माध्यमिक रिजल्ट 2019 के रिजल्ट पर क्लिक कर दें.
क्लिक करते ही एक नया पेज अपने आप खुल जाएगा.
अब यहां पर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर सबमिट करें.
सबमिट करते ही आपका रिजल्ट सामने होगा.
अब इस रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें और कंम्यूटर में सेव कर लें.
1951 में हुई स्थापना
पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की स्थापना वर्ष 1951 में हुई थी. वर्तमान में पश्चिम बंगाल में 10,238 स्कूल है. जो बोर्ड से संबंधित है. पश्चिम बंगाल सरकार ने 1975 में पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद की भी स्थापना की है. बोर्ड के प्रधान कार्याकल्य साल्ट लेक, बिहारनगर, कोलकाता में स्थित है. जिन छात्रों ने अपने रिजल्ट के लिए पहले से ही रजिस्ट्रेशन किया है वह इस परिणाम को एसएमएस(SMS) के जरिए भी आसानी से प्राप्त कर सकते है.
पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा बोर्ड ने 2019 में 12 से 22 फरवरी के बीच इन परीक्षाओं को आयोजित किया था. इस वर्ष कुल 10,64,980 उम्मीदवारों में से 6,03,311 (56.652 प्रतिशत) लड़कियां और 4,61,669 (43.35 प्रतिशत) लड़के थे.
Share your comments