1. Home
  2. ख़बरें

COMFED में कई पदों पर निकली भर्तियां, अंतिम तारीख से पहले करें आवेदन

COMFED भर्ती 2020: बिहार स्टेट मिल्क (Bihar State Milk) को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (Co-operative Federation limited) जिसे COMFED के नाम से भी जाना जाता है, ने पशु चिकित्सा अधिकारी के पदों (Veterinary Officer Jobs) पर सरकारी भर्तियां (Government Vacancies) निकाली है. अगर आप सुधा डेयरी भर्ती 2020 (Sudha Dairy Recruitment 2020) पटना के इच्छुक हैं तो इसकी आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर, 2020 निर्धारित की गई है. इसके बाद से किए गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे.

मनीशा शर्मा

COMFED भर्ती 2020: बिहार स्टेट मिल्क (Bihar State Milk) को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (Co-operative Federation limited) जिसे COMFED के नाम से भी जाना जाता है, ने पशु चिकित्सा अधिकारी के पदों (Veterinary Officer Jobs) पर सरकारी भर्तियां (Government Vacancies) निकाली है. अगर आप सुधा डेयरी भर्ती 2020 (Sudha Dairy Recruitment 2020) पटना के इच्छुक हैं तो इसकी आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर, 2020 निर्धारित की गई है. इसके बाद से किए गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे.

पदों का पूरा विवरण :

पद का नाम (Name of Posts) - पशु चिकित्सा अधिकारी (Veterinary Officer)

  • UR- 06

  • UR (W)-06

  • EBC- 04

  • SC- 06

  • ST- 01

  • EBC (W)- 02

  • SC (W)- 02

  • BC- 01

  • EWS- 01

नौकरी का स्थान (Job Place)-

बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पटना (बिहार) आदि

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)

आवेदन की अंतिम तारीख - 20 सितंबर, 2020

आयु सीमा (Age limit)

उम्मीदवार की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए इसके अलावा विशेष वर्ग को छूट दी जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता (Education Eligibilty)

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त जगह से पशु चिकित्सा विज्ञान में स्नातक की डिग्री (Graduate Degree) होनी चाहिए

कार्य अनुभव (Work Experience) : तीन साल

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इस पद के लिए चयन लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू के आधार पर होगा

विज्ञापन लिंक (Advertisement Link)

http://www.sudha.coop/DataFiles/CMS/file/VO%20Advertisement.pdf

कैसे करें आवेदन ? (How to Apply)

  • सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट http://www.sudha.coop/ पर जाएं.

  • फिर इसकी अधिसूचना का चयन करें और उस पर क्लिक करें.

  • एक नया टैब खुल जाएगा. यहां से आवेदन पत्र डाउनलोड करें.

  • आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण भरें.

  • अपनी सुविधा के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें.

ये खबर भी पढ़े: Railway Jobs 2020: रेलवे में निकली 35 हजार से भी ज्यादा भर्ती, आवेदक जल्द करें आवेदन

English Summary: Recruitment in many positions in Sudha Dairy, apply before the last date Published on: 31 August 2020, 02:03 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News