1. Home
  2. ख़बरें

RBI Update: बैंक खाताधारकों को RBI ने नए साल पर दी खुशखबरी, जानें क्या है खास?

जी हां, भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक खातों में KYC की समय सीमा 31 दिसंबर 2021 से बढ़ाकर 31 मार्च 2022 तक कर दी है. देश में कोरोनवायरस के ओमनिक्रॉन संस्करण में वृद्धि के कारण समय सीमा फिर से बढ़ा दी गई है.

रुक्मणी चौरसिया
Good News
Good News

जिन भी किसानों या फिरग्रामीण लोगों ने अबतक अपने खाते में केवाईसी (KYC) नहीं करवाया है, वो जल्द करवा लें, क्योंकि इससे आपकी बहुत-सी बैंक से जुड़ी चीज़ें आसान हो जाएंगी. बता दें कि बैंक हमेशा अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए काम करता है, ताकि उनका काम चुटकियों में निपट सके. इसी के चलते रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (KYC)  की तरफ से एक बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है.

KYC की बढ़ी तारीख (KYC date extended)

जी हां, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक खातों में KYC की समय सीमा 31 दिसंबर 2021 से बढ़ाकर 31 मार्च 2022 तक कर दी है. देश में कोरोनवायरस के ओमनिक्रॉन संस्करण में वृद्धि के कारण समय सीमा फिर से बढ़ा दी गई है.

कोरोना की वजह से बढ़ाई गयी डेट (Date extended due to corona)

सेंट्रल बैंक ने 5 मई 2021 को कोरोनावायरस महामारी के कारण केवाईसी अपडेशन (KYC Updation) की समय सीमा बढ़ा दी थी. ये छूट इसलिए दी गई, ताकि केवाईसी आवश्यकताओं का पालन न करने के कारण नकद जमा, निकासी आदि से संबंधित बैंक खातों पर कोई प्रतिबंध न लगाया जाए.

किन दस्तावेज़ों की होती है जरुरत (What documents are needed)

केवाईसी आवश्यकता के तहत एक बैंक ग्राहक को अपना नवीनतम विवरण जमा करना होता है. इसमें पते का प्रमाण जैसे आधार, पैन, पासपोर्ट, फोटो और बैंक द्वारा अन्य चीज़ें शामिल होती हैं.

यह भी पढ़ें: Good News For Farmers: अब ड्रोन से खुलेंगे 50 लाख रोजगार के अवसर, जानिए कैसे मिलेगा लाभ?

KYC से होने वाले लाभ (Benefits of KYC)

  • चूंकि यह एक डिजिटल प्रक्रिया है तो KYC बैंक से जुड़े लेन-देन को आसान बना देता है इसलिए 'सरलता' इसका पहला लाभ है.

  • जब कोई व्यक्ति पॉलिसी खरीद रहा होता है, तो उन्हें किसी भी चुनौती का सामना नहीं करना पड़ता है.

  • एक और लाभ गति है. उदाहरण के लिए किसी के विवरण जैसे नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता आदि को यूआईडीएआई सर्वर से तुरंत चुना जाता है. जिससे आवेदन पत्र भरने के लिए आवश्यक समय कम हो जाता है.

  • विशेषज्ञों का कहना है कि ई-केवाईसी लोगों के लिए निर्मित दक्षता (Built efficiency) प्रदान करता है. इस प्रक्रिया के माध्यम से, पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, आयु प्रमाण जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज किसी व्यक्ति द्वारा जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है. जिससे उन्हें अपना काम जल्दी करने में मदद मिलती है.

  • KYC खरीदे गए सभी वित्तीय उत्पादों के लिए कानूनी रूप से अनिवार्य प्रक्रिया है. इसलिए बीमा कंपनियों को अपने ग्राहकों को ईकेवाईसी प्रदान करने के लिए कहा जाता है.

  • E-KYC का उपयोग विभिन्न सेवाओं जैसे कि खाता खोलना, सभी नई बीमा पॉलिसियों की खरीद के दौरान और सर्विसिंग के समय किया जा सकता है.

English Summary: RBI gave good news to bank account holders on the new year, know what is special Published on: 31 December 2021, 12:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News