किसान हित में केंद्र व राज्य सरकार के अलावा बहुत सारी संस्थानएं ऐसी है जो अच्छी पहल करती रहती है. इसी क्रम में 1 से 3 मार्च,2020 तक चलने वाले पूसा कृषि मेला में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की ओर से किसानों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य शिवर का आयोजन किया गया है. इस स्वास्थ्य शिवर में किसानों के आँख, ब्लड प्रेशर और शुगर समेत अन्य कई तरह की समस्याओं का इलाज किया जाएगा. मेले में स्वास्थ्य शिवर के अलावा किसानों के लिए और भी कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी.
बता दे कि हर साल की भांति इस साल भी भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की ओर से पूसा कृषि मेला आयोजित किया जा रहा है. यह मेला 1 से शुरू होकर 3 मार्च तक चलेगा जिसमें किसानों को आईएआरआई की ओर से विकसित रबी, खरीफ और जायद की विकसित उन्नत क़िस्मों के बारें में बताया जाएगा. इस मेले में किसानों को बीजों के बारे में जानकारी मुहैया करने के अलावा खरीदने पर तुरंत बीज भी मुहैया कराया जाएगा. मेले में किसानों अपने- अपने उत्पादों की प्रदर्शनी भी करेंगे. इसके अलावा किसान गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा.
आईएआरआई की ओर से विकसित उन्नत क़िस्मों की बारें में बात करें तो इस बार आईएआरआई की ओर से से बेहतर पोषण और अधिक उपज एवं आय के लिए फसलों की 34 नई प्रजातियाँ विकसित की गई है जिसमें गेहूं (9), मक्का (4), चना (2), एवं मूंग, मसूर तथा सोयाबीन की एक-एक प्रजाति; सब्जियों की 11 किस्में; फलों की चार(4) नई किस्में (आम की दो, प्यूमेलो और अंगूर में एक-एक) तथा फूलों की एक (ग्लेडियोलस) प्रजाति शामिल है.
Share your comments