1. Home
  2. ख़बरें

Kharif Crop MSP: 1 अक्टूबर से शुरू खरीफ फसलों की खरीद, इस सूची में चेक करें मंडी भाव

हरियाणा राज्य के किसान भाइयों के लिए सरकार ने खरीफ फसलों की खरीद के लिए विभिन्न नियम तय की हैं. आज ही जानें यह आपके लिए कितना फायदेमंद है...

लोकेश निरवाल
Purchase of Kharif crops will start from October 1
Purchase of Kharif crops will start from October 1

किसान भाइयों के लिए खुशखबरी है. दरअसल हरियाणा सरकार ने 1 अक्टूबर से MSP पर खरीफ फसलों की  खरीद के लिए नियम जारी करेगी. इस नियम के तहत किसान अब प्रदेश के 100 से भी अधिक मंडियों में अपनी खरीफ फसलों को सरलता से बेंच सकेंगे.

आपको बता दें कि इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं. इस विषय में समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव संजीव कौशल का कहना है कि राज्य में फसलों की समय से खरीद, स्टोरेज तथा मंडियों में बोरे की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाएगा. इन सब के ऊपर सरकार के अधिकारियों की सख्त नजर भी होगी. ताकि किसानों को 1 अक्टूबर से इसका सही तरीके से लाभ प्राप्त हो सके.  

1 अक्टूबर से शुरू होगी खरीफ की फसल

राज्य में साल 2022-23 में खरीफ फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद 1 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. लेकिन ध्यान रहे कि सरकार के इस नियम का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को होगा. जिन्होंने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा है. हर एक फसल के लिए सरकार ने अलग-अलग तारीख तय की है. जो कुछ इस प्रकार से है:

  • मूंग की खरीद के लिए1 अक्टूबर से 15 नवंबर तक का समय

  • मूंगफली की खरीद के लिए1 नवंबर से 31 दिसंबर तक का समय

  • अरहर, उड़द और तिल की खरीद पर1 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 तक का समय तय किया गया है.

100 से अधिक मंडियों की व्यवस्था

किसानों की भलाई के लिए राज्य में करीब 100 से भी अधिक मंडियों की व्यवस्था होगी. ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े. प्रदेश में किसानों की सुविधा के लिए चरणबद्ध तरीके से अलग-अलग मंडियों को तैयार किया गया है. जैसे कि

  • मूंग की फसल खरीदने के लिए 16 जिलों में 38 मंडियां

  • अरहर की फसल खरीदने के लिए 18 जिलों में 22 मंडियां

  • उड़द की फसल खरीदने के लिए 7 जिलों में 10 मंडियां

  • मूंगफली की फसल खरीदने के लिए 3 जिलों में 7 मंडियां

  • तिल की फसल खरीदने के लिए 21 जिलों में 27 मंडियां

खरीफ फसलों के दाम (prices of kharif crops)

सरकार के द्वारा साल 2022-23 की खरीफ फसलों के दाम भी अलग-अलग तय किए है.

खरीफ की प्रमुख फसल

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दाम

अरहर की फसल

6600 रुपये प्रति क्विंटल

मूंगफली की फसल

5850 रुपये प्रति क्विंटल

मूंग की फसल

7755 रुपये प्रति क्विंटल

उड़द की फसल

6600 रुपये प्रति क्विंटल

तिल की फसल

7830 रुपये प्रति क्विंटल

धान की फसल

2040 रुपये प्रति क्विंटल

बाजरा की फसल

2350 रुपये प्रति क्विंटल

मक्का की फसल

1962 रुपये प्रति क्विंटल

सूरजमुखी बीज़

6400 रुपये प्रति क्विंटल

English Summary: Purchase of Kharif crops will start from October 1, know how much you will get Published on: 25 September 2022, 11:56 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News