1. Home
  2. ख़बरें

जानें, क्या है इस वर्ष खरीफ फसलों की बुवाई आंकड़ा

किसानों के लिए मानसून की बारिश किसी वरदान से कम नहीं होती है, क्योंकि इस पर खरीफ फसलों की बुवाई निर्भर है. मगर इस साल राजस्थान में मानसून की बारिश में काफी देरी हुई, जिसकी वजह से खरीफ फसलों की बुवाई के आंकड़े में कमी दर्ज की गई है. जिसके तहत राजस्थान कृषि विभाग ने अलग-अलग फसलों को लेकर आंकड़ा जारी किया है.

स्वाति राव
Kharif  Crop
Kharif Crop

किसानों के लिए मानसून की बारिश किसी वरदान से कम नहीं होती है, क्योंकि इस पर खरीफ फसलों की बुवाई निर्भर है. मगर इस साल राजस्थान में मानसून की बारिश में काफी देरी हुई, जिसकी वजह से खरीफ फसलों की बुवाई के आंकड़े में कमी दर्ज की गई है. जिसके तहत राजस्थान कृषि विभाग ने अलग-अलग फसलों को लेकर आंकड़ा जारी किया है.

इस वर्ष राजस्थान में अब तक 1 करोड़ 38 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में खरीफ फसल की बोनी हो चुकी है, जबकि बीते वर्ष इस अवधि में 1 करोड़ 42 लाख हेक्टेयर में बोनी की गई थी, चलिए जानते हैं फसलों के अलग-अलग आंकड़े के बारे में.

अनाज की बुवाई आंकड़ा – (Grain Sowing Figure )

बाजरा

राजस्थान में बाजरा फसल की बुवाई का आंकड़ा 43 लाख हेक्टेयर तय किया गया था जो किस इस वर्ष इसकी बुवाई 36 लाख हेक्टेयर हुई है.

धान

धान की बुवाई का आंकड़ा 231 लाख हेक्टेयर तय किया गया था जोकि इस वर्ष 190 लाख हेक्टेयर हुई है.

ज्वार

ज्वर की फसल का आंकड़ा 560 हेक्टेयर तय किया गया है जिसकी बुवाई इस वर्ष 636 हेक्टेयर हुई है.   

मक्का

मक्का की फसल का आंकड़ा 976 तय हुआ था जिसकी बुवाई इस वर्ष 833 हुई है.

दाल की बुवाई का आंकड़ा – (Sowing Data Of Pulses)

मूंग दाल

मूंग की फसल का आंकड़ा 2549 तय हुआ था, जिसकी बुवाई इस वर्ष 2049 हुई है.

उडद दाल

उडद  की फसल का आंकड़ा 411 तय हुआ था जिसकी बुवाई इस वर्ष 396 हुई है.

तिलहन फसल का आंकड़ा – (Oilseed Crop Figure)

तिल

तिल की फसल का आंकड़ा 306  तय हुआ था जिसकी बुवाई इस वर्ष 284.77 हुई है.

मूंगफली

गफली की फसल का आंकड़ा 852 तय हुआ था जिसकी बुवाई इस वर्ष 770  हुई है.

सोयाबीन

सोयाबीन की फसल का आंकड़ा 1130 तय हुआ था, जिसकी बुवाई इस वर्ष 1062.71  हुई है.

ऐसी ही फसलों से सम्बंधित जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिये कृषि जागरण हिंदी पोर्टल से.

English Summary: what is the sowing data of kharif crop this year Published on: 20 August 2021, 07:39 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News