1. Home
  2. ख़बरें

दिवाली से पहले LPG Cylinder की कीमत में हुआ 266 रुपए का इजाफा, जानिए अब क्या, है नया रेट

त्योहारी सीजन में ऐसे कारोबारियों को एक तगड़ा झटका दिया गया है, जो होटल, ढाबा और सार्वजनिक भोजनालय चलाते हैं. दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर के लिए एलपीजी (LPG Commercial Cylinder Prices) के दाम बढ़ा दिए गए हैं.

कंचन मौर्य
LPG Commercial Cylinder
LPG Commercial Cylinder

त्योहारी सीजन में ऐसे कारोबारियों को एक तगड़ा झटका दिया गया है, जो होटल, ढाबा और सार्वजनिक भोजनालय चलाते हैं. दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर के लिए एलपीजी (LPG Commercial Cylinder Prices) के दाम बढ़ा दिए गए हैं.

आज से एलपीजी के दामों 266 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. इस तरह दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर (LPG Commercial Cylinder) का दाम 2000.50 रुपए हो जाएगा. बता दें कि इससे पहले इसका दाम 1734 रुपए था. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. वहीं,  दिवाली (Diwali 2021) से पहले एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ना लोगों के लिए एक तगड़ा झटका है.

बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होटलों, ढाबों और सार्वजनिक भोजनालयों में होता है. मगर अब होटल में खाना बनाना महंगा हो जाएगा. राहत की बात यह है कि घरेलू ​एलपीजी गैस के दामों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. 

मुंबई की बात करें, तो एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर (LPG Commercial Cylinder) 1683 की जगह 1950 रुपए में मिलेगा, तो वहीं कोलकाता में 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 2073.50 रुपए का मिलेगा. वहीं, अब चेन्नई में 19 किलो वाला सिलेंडर 2133 रुपए का मिलेगा.

घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर नहीं बढ़े दाम (Price did not increase on domestic LPG cylinder)

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं. इस वक्त दिल्ली में 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर 899.50 रुपए का आ रहा है. बता दें कि इससे पहले 6 अक्टूबर को दाम में बढ़ोतरी की गई थी. वहीं, पिछले महीने तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम में 15 रुपए की बढ़ोत्तरी की थी.

ये खबर भी पढ़ें: सिर्फ एक Miss Call से बुक होगा LPG सिलेंडर, इसी वक्त सेव करें ये नंबर

पेट्रोल और डीजल भी हुआ महंगा (Petrol and diesel also costlier)

इसके अलावा, दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दामों में 35 से 35 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है. इसके साथ दिल्ली में पेट्रोल के दाम बढ़कर 109.69 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है. वहीं, डीजल 98.42 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

English Summary: Price of LPG Commercial Cylinder increased by Rs 266 from Diwali Published on: 01 November 2021, 11:31 AM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News