1. Home
  2. ख़बरें

पीएनबी इस खाते पर ग्राहकों को दे रहा है 20 लाख रुपये का लाभ, जानिए कैसे उठाएं लाभ

बैंक अपने ग्रहकों के अच्छे भविष्य के लिए कई तरह की सुविधा प्रदान करती रहती है. जिसमें रिटायरमेंट पोलिसी, घर लेने के लिए अधिक ब्याज की पॉलिसी, दुर्घटना पॉलिसी आदि. तो यदि आपका पंजाब बैंक में खाता खुला है तो आपको बता दें पंजाब बैंक अपने ग्रहकों के लिए एक नयी पॉलिसी लायी है जिसमे ग्राहक अपना एकाउंट खुलवा कर कई तरह की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

स्वाति राव
Punjab Bank
Punjab Bank

बैंक अपने ग्रहकों के अच्छे भविष्य के लिए कई तरह की सुविधा प्रदान करती रहती है. जिसमें रिटायरमेंट पोलिसी, घर लेने के लिए अधिक ब्याज की पॉलिसी, दुर्घटना पॉलिसी आदि. तो यदि आपका पंजाब बैंक में खाता खुला है तो आपको बता दें पंजाब बैंक अपने ग्रहकों के लिए एक नयी पॉलिसी लायी है जिसमे ग्राहक अपना एकाउंट खुलवा कर कई तरह की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में यह खाता खोलते हैं तो आपको पूरे 23 लाख रुपये का फायदा मिलेगा. अगर आप नौकरी करते हैं तो तुरंत बैंक में यह खाता खुलवा सकते हैं. आपको बता दें कि इस अकाउंट का नाम PNB My Salary Account है. इसमें बैंक की ओर से ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. आइए आपको इस अकाउंट के बारे में विस्तार से बताते हैं.

पीएनबी देगा ये सुविधाएं (PNB Will Provide These Facilities)

यदि आप पीएनबी के अनुसार अपने वेतन का बेहतर प्रबंधन करना चाहते हैं. तो आप पीएनबी मायसैलरी अकाउंट खोलें. जिसमें आपको व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (Personal Accident Insurance ) में ओवरड्राफ्ट (अतिरिक्त निकासी) और स्वीप सुविधा का भी लाभ मिलेगा.

इस खबर को भी पढ़ें - Jan Dhan Yojana : इस योजना के तहत प्राइवेट बैंक में भी खुलवा सकेंगे अब अकाउंट, मिलने लगेगा सरकारी योजनाओं का लाभ !

जानिए कैसे पाएं 20 लाख का फायदा (Know How To Get 20 Lakh Benefit)

पीएनबी अपने वेतन खाताधारकों को बीमा कवर सहित कई लाभ दे रहा है. जीरो बैलेंस और जीरो क्वार्टरली एवरेज बैलेंस की सुविधा के साथ पीएनबी माई सैलरी अकाउंट खोलने पर ग्राहक को 20 लाख रुपये का पर्सनल एक्सीडेंट कवर (Personal Accident Cover) दिया जा रहा है.

पीएनबी माई सैलरी अकाउंट को 4 श्रेणियां बाटा गया है (PNB My Salary Account Is Divided Into 4 Categories)

  • इस खाते में 10 हजार से 25 हजार प्रतिमाह वेतन वालों को चांदी की श्रेणी में रखा गया है.

  • इसके अलावा 25001 से 75000 रुपये तक के लोगों को गोल्ड कैटेगरी में रखा गया है.

  • 75001 रुपये से 150000 रुपये तक को प्रीमियम श्रेणी में रखा गया है.

  • वहीं, 150001 रुपये से अधिक वेतन वालों को प्लेटिनम श्रेणी में रखा गया है.

इसके अलावा, यदि आप पीएनबी बैंक की अन्य सुविधाओं के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.pnbindia.in/Page-Not-Found.html  पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.   

English Summary: PNB is giving benefit of Rs 20 lakh to customers on this account, know how to avail benefits Published on: 03 November 2021, 05:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News