1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Jan Dhan Yojana : इस योजना के तहत प्राइवेट बैंक में भी खुलवा सकेंगे अब अकाउंट, मिलने लगेगा सरकारी योजनाओं का लाभ !

केंद्र सरकार की तरफ से ज्यादातर सरकारी योजनाओं का फायदा आम जनता तक पहुंचाने के लिए सरकार प्रधानमंत्री जन धन योजना (PM Jan-Dhan Yojna) के बैंक खातों का ही इस्तेमाल कर रही है. इतना ही नहीं कोरोना महामारी की वजह से लागू हुए लॉकडाउन के समय में मोदी सरकार ने उज्ज्वला स्कीम (Ujjawala Yojna) और जन धन योजना की महिला लाभार्थियों को इन्हीं खातों के जरिए मदद पहुंचाई है. अप्रैल माह से लेकर जून तक 3 माह तक लगभग 20 करोड़ महिलाओं के खाते में 500 रुपए की धन राशि आएगी.

मनीशा शर्मा
मनीशा शर्मा

केंद्र सरकार की तरफ से ज्यादातर सरकारी योजनाओं का फायदा आम जनता तक पहुंचाने के लिए सरकार  प्रधानमंत्री जन धन योजना (PM Jan-Dhan Yojana) के बैंक खातों का ही इस्तेमाल कर रही है. इतना ही नहीं कोरोना महामारी की वजह से लागू हुए लॉकडाउन के समय में मोदी सरकार ने उज्ज्वला स्कीम (Ujjawala Yojana) और जन धन योजना की महिला लाभार्थियों को इन्हीं खातों के जरिए मदद पहुंचाई है. अप्रैल माह से लेकर जून तक 3 माह तक लगभग  20 करोड़ महिलाओं के खाते में 500 रुपए की धन राशि आएगी. वित्तीय समावेशन के उद्देश्य से शुरू की गई यह योजना लोगों की आर्थिक स्थिति को कुछ हद तक ठीक करने में सहारा देगी. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आप भी इस योजना के  तहत बैंक खाता खुलवा सकते हैं. यह खाता आप सरकारी बैंक के अलावा निजी बैंक में भी खुलवा सकते हैं-

  • इस योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आपके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए और आपकी आयु 10 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.

  • इसके अलावा आपका कोई अन्य बैंक खाता नहीं होना चाहिए.

इस योजना के तहत आप आप अपने बेसिक सेविंग्स अकाउंट को जन धन योजना के अकाउंट में ट्रांसफर करवा सकते हैं. इसके लिए केवल आपको बैंक मैनेजर के समक्ष एक आवेदन करना होगा कि आपके खाते को जन धन योजना के तहत ट्रांसफर कर दिया जाए.

इस योजना के तहत बैंक खाता खुलवाने के लिए आपको आवेदन के साथ केवाईसी (KYC) पूरी करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज देने होंगे जैसे कि पासपोर्ट-

  • आधार कार्ड

  • पैन कार्ड

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • वोटर आईडी कार्ड

  • मनरेगा जॉब कार्ड

इन दस्तावेजों के आधार पर ही केवाईसी (KYC) कि प्रक्रिया पूरी होगी.उसके बाद ही जन धन योजना के तहत आपका बैंक खाता खुलेगा.

ये खबर भी पढ़े: Kisan Credit Card: अब केसीसी होल्डर्स सबसे सस्ती ब्याज दर पर 5 लाख तक के लोन का उठा सकते हैं लाभ, जानें पूरी प्रक्रिया

English Summary: Jan Dhan Yojna: Under this scheme, you will also be able to open an account in private bank, now you will get the benefit of government schemes Published on: 30 May 2020, 01:04 IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News