भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Company Limited) के 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) शुरू कर दी है. यह पेंशन योजना गैर-लिंक्ड (Non -linked) और गैर-भाग (Non-participating) वाली है और यह 31 मार्च, 2023 तक निवेशकों के लिए उपलब्ध होगी.एलआईसी के अनुसार, इस योजना में 10 साल की पॉलिसी अवधि है और निलंबनकर्ता मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक पेंशन का विकल्प चुन सकता है.
ऐसे दौर में जब बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit ) की दर लगातार कम हो रही है, तब यह स्कीम आपके लिए बेहद अहम साबित हो सकती है. फिलहाल आप इस योजना के तहत 31 मार्च, 2021 तक जमा की गई रकम पर 7.4 फीसद सालाना की दर से ब्याज प्राप्त कर सकते है. इसके बाद वित्तीय वर्ष (Financial Year) 2022 - 2023 के लिए बाद में ब्याज की दर का निर्धारण किया जाएगा.
न्यूनतम 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) के लिए यह योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत अधिकतम 15 लाख रुपए की राशि जमा की जा सकती है और उस पर अधिकतम पेंशन 9,250 रुपए दी जाएगी.
इस योजना में अगर पति और पत्नी दोनों निवेश करते हैं तो उन्हें प्रति माह 18,500 रुपए की नियमित आय 10 वर्ष तक होगी. इस योजना के तहत मासिक, त्रैमासिक, छमाही या फिर सालाना पेंशन ली जा सकती है. 60 वर्ष की आयु के बाद इस योजना में 10 वर्ष के लिए निवेश किया जा सकता है.
आइए जानते हैं, इस स्कीम में कितने निवेश पर मिलेगी कितनी पेंशन…
सालाना पेंशन के लिए न्यूनतम और अधिकतम निवेश
न्यूनतम निवेश: 1,56,658 रुपये
अधिकतम निवेश : 14,49,086 रुपये
छमाही पेंशन
न्यूनतम निवेश: 1,59,574 रुपये
अधिकतम निवेश : 14,76,064 रुपये
तिमाही पेंशन
न्यूनतम निवेश: 1,61,074 रुपये
अधिकतम निवेश : 14,89,933 रुपये
मासिक पेंशन
न्यूनतम निवेश: 1,62,162 रुपये
अधिकतम निवेश : 15,00,000 रुपये
कितनी मिलेगी न्यूनतम और अधिकतम पेंशन (How much will be the minimum and maximum pension)
1) मिनिमम पेंशन (minimum pension)
प्रति माह 1,000 रुपये
तिमाही 3,000 रुपये
छमाही 6,000 रुपये
सालाना 12,000 रुपये
2) अधिकतम पेंशन (maximum pension)
प्रति माह 9,250 रुपये
तिमाही 27,750 रुपये
छमाही 55,500 रुपये
Share your comments