1. Home
  2. ख़बरें

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा: ₹3,880 करोड़ की 44 परियोजनाओं का किया लोकार्पण, GI टैग, रोपवे और एयरपोर्ट पर बड़ा ऐलान!

PM Modi Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी दौरे पर ₹3,880 करोड़ की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने जीआई टैग, इंफ्रास्ट्रक्चर, एयरपोर्ट विस्तार, सिटी रोपवे और खेल सुविधाओं पर बल दिया. काशी को विरासत और प्रगति का मॉडल बताते हुए नारी सशक्तिकरण और स्थानीय कला की सराहना की.

मोहित नागर
Narendra Modi Kashi tour
वाराणसी में पीएम मोदी ने ₹3,880 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण (Pic Credit - BJP4India - X)

PM Modi Varanasi visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास का नया अध्याय लिखा. यह उनके तीसरे कार्यकाल के बाद काशी की पहली यात्रा रही, जिसे विकास उत्सव की तरह मनाया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने करीब ₹3,880 करोड़ की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. कार्यक्रम में काशी के सांस्कृतिक वैभव से लेकर तकनीकी प्रगति तक की झलक देखने को मिली. पीएम मोदी ने कहा, “पिछले दस सालों में बनारस ने जो बदला है, वो सिर्फ सड़कों और पुलों में नहीं दिखता, बल्कि लोगों की सोच, सुविधा और संभावना में दिखता है. आज की काशी सिर्फ विरासत नहीं, विकास की भी राजधानी बन चुकी है.”

जीआई टैग से वैश्विक पहचान

प्रधानमंत्री ने तीन नए जीआई (Geographical Indication) उत्पादों को प्रमाणपत्र प्रदान किए. उन्होंने कहा कि बनारस की परंपरा और हुनर को अब दुनिया पहचान रही है. उन्होंने कहा, “तबला, शहनाई, ठंडई, लाल पेड़ा और तिरंगा बर्फी जैसे स्थानीय उत्पाद अब वैश्विक ब्रांड बनते जा रहे हैं. जीआई टैग इन चीजों को दुनिया की मंडियों में नई पहचान दे रहा है,”

पूर्वांचल की कनेक्टिविटी को मिला बूस्ट

पीएम मोदी ने बताया कि पिछले दशक में वाराणसी और आस-पास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी पर लगभग ₹45,000 करोड़ का निवेश किया गया. “ये पैसा सिर्फ कंक्रीट पर नहीं गया, ये जनता के विश्वास में बदला है,” 

उन्होंने कहा. गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर और आजमगढ़ को जोड़ने वाले मार्ग चौड़े हो रहे हैं, जिससे अब वहां ‘जाम नहीं, विकास दौड़ रहा है’.

एयरपोर्ट और रोपवे से बदलेगी शहर की तस्वीर

लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के विस्तार के साथ एक नई 6-लेन अंडरग्राउंड टनल बनने जा रही है, जो एयरपोर्ट को शहर से सुगमता से जोड़ेगी. इसके साथ ही, काशी में सिटी रोपवे का ट्रायल भी शुरू हो गया है, जो वाराणसी को दुनिया के चुनिंदा शहरों में शामिल करेगा जहां यह सुविधा उपलब्ध होगी.

खेल और स्वास्थ्य पर भी विशेष जोर

वाराणसी में नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो गया है, जहां सैकड़ों युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, “2036 के ओलिंपिक में भारत को गोल्ड चाहिए और उसके लिए काशी के नौजवान अभी से तैयारी में जुट जाएं.”

आयुष्मान कार्ड और नारी सशक्तिकरण पर फोकस

पीएम मोदी ने 70 साल से अधिक उम्र के तीन वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड सौंपे. साथ ही, महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर उन्होंने नारी सशक्तिकरण को लेकर फुले दंपती के योगदान को याद किया. उन्होंने कहा, “उनके विचार आज भी हमारे लिए प्रेरणा हैं,”.

काशी विरासत और विकास का संगम

समापन में पीएम मोदी ने कहा, “यहां गंगा बहती है, तो भारत की चेतना भी बहती है. काशी एक मॉडल बन रही है- जहां अतीत की गरिमा और भविष्य की चमक साथ चलती है.” हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर संकटमोचन की नगरी में पीएम मोदी का यह दौरा एक विकास उत्सव के रूप में दर्ज हो गया – जिसमें काशी की रफ्तार, संस्कृति और समर्पण – तीनों का संगम साफ दिखा.

English Summary: Pm modi Varanasi visit inaugurates 3880 crore projects promotes gi tags and infrastructure Published on: 11 April 2025, 01:40 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News