1. Home
  2. ख़बरें

PM Fasal Bima Yojana पर बढ़ा किसानों का भरोसा, 2023-24 में लाभार्थी किसानों की संख्या 27 प्रतिशत बढ़ी

PM Fasal Bima Yojana: वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान प्रमुख फसल बीमा योजना पीएमएफबीवाई (PMFBY) पर किसानों का भरोसा बढ़ा है. ऐसा इसलिए, क्योंकि योजना के तहत नामांकित किसानों में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

बृजेश चौहान
प्रधानमंत्री बीमा योजना
प्रधानमंत्री बीमा योजना

PM Fasal Bima Yojana: देश ने पिछले साल कई प्राकृतिक आपदाओं का सामना किया. जिसका असर किसानों पर भी पड़ा. प्राकृतिक आपदाओं और मौसम की मार के चलते किसानों की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई और उन्हें घाटा उठाना पड़ा. इस नुकसान से सबक लेते हुए हजारों किसानों ने प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत अपनी फसलों को सुरक्षित करवाया है. ऐसा हम नहीं, सरकारी आंकड़े कर रहे हैं. दरअसल, सरकार ने मंगलवार को कहा कि प्रमुख फसल बीमा योजना पीएमएफबीवाई (PMFBY) के तहत नामांकित किसानों में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 2023-24 के दौरान खरीफ और रबी दोनों सीजन में कुल नामांकन में गैर-ऋण किसानों की हिस्सेदारी 42 प्रतिशत थी. हालांकि, विशेषज्ञों द्वारा इस वर्ष की वृद्धि का श्रेय महाराष्ट्र और ओडिशा द्वारा किसानों के प्रीमियम के हिस्से को पूरी तरह से वहन करने के निर्णय को दिया गया है.

1.5 लाख करोड़ से ज्यादा का किया गया भुगतान 

कृषि मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "वित्त वर्ष 2023-24 में फसल बीमा योजना के अंतर्गत अब तक 56.8 करोड़ किसान लाभान्वित हो चुके हैं. योजना से लाभान्वित होने वाले किसानों के आंकड़ों में 27 फीसद का इजाफा दर्ज किया गया है." इस योजना को लागू हुए आठ साल हो चुके हैं. अब तक 56.80 करोड़ किसानों के आवेदन मंजूर किए जा चुके हैं, जिसमें से 23.22 करोड़ किसानों को उनका हर्जाना मिल चुका है. इस वित्तीय वर्ष के दौरान किसानों द्वारा 31,130 करोड़ की राशि जमा कराई गई, जिसके विरोध में उन्हें 1,55,977 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया. इस तरह, किसानों ने अगर 100 रुपए भुगतान किए हैं, तो इसके एवज में उन्हें 500 रुपए का भुगतान प्राप्त हुआ है.

सरकार के प्रयासों के चलते किसानों को मिलने वाली राशि में लगातार इजाफा हो रहा है. किसान स्वेच्छा से योजना की सदस्यता ले रहे हैं. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों को उनके फसलों को नुकसान से बचाने की दिशा में अहम भूमिका निभा रहा है. खासकर तब, जब प्राकृतिक आपदा की जद में आकर किसानों को नुकसान पहुंचता है.

विश्व की तीसरी बड़ी योजना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) एक मांग आधारित योजना है और राज्यों के साथ-साथ किसानों के लिए भी स्वैच्छिक है. 2021-22 और 2022-23 के दौरान किसान आवेदनों की संख्या में साल-दर-साल क्रमशः 33.4 प्रतिशत और 41 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसके अलावा, वर्ष 2023-24 के दौरान अब तक योजना के तहत नामांकित किसानों की संख्या में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. साथ ही वित्त वर्ष 2023-24 में योजना के तहत बीमित कुल किसानों में से 42 प्रतिशत गैर-ऋणी किसान हैं. प्रीमियम के लिहाज से यह विश्व की तीसरी बड़ी योजना है.

क्या है फसल बीमा योजना?

फसल बीमा योजना की शुरुआत साल 2016 में हुई थी, जो कि किसानों को अप्रत्याशित घटनाओं से होने वाली फसल हानि या क्षति से बचाता है. कृषि और परिवार कल्याण विभाग नियमित रूप से पीएमएफबीवाई के कार्यान्वयन की निगरानी कर रहा है, जिसमें हितधारकों के साप्ताहिक वीडियो कॉन्फ्रेंस बीमा कंपनियों/राज्यों के साथ बैठक आदि के माध्यम से दावों का समय पर निपटान शामिल है.

English Summary: PM Fasal Bima Yojana beneficiary farmers increased by 27 percent in 2023-24 Published on: 07 March 2024, 02:24 PM IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News