1. Home
  2. ख़बरें

बाड़मेर में 22 मार्च को होगा पशु मेला का आयोजन, केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में प्रथम विजेता को मिलेगी 1 किलो चांदी

बुधवार 22 मार्च को बाड़मेर के विख्यात मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले में शिरकत करेंगे केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला एवं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री व स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी, दोनों केंद्रीय मंत्री मेले में आयोजित कृषि एवं पशु प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे, साथ ही श्रेष्ठ पशुपालकों और किसानों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा...

KJ Staff
पशु मेले में प्रथम विजेता को मिलेगी 1 किलो चांदी
पशु मेले में प्रथम विजेता को मिलेगी 1 किलो चांदी

बाड़मेर के विख्यात मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले में बुधवार 22 मार्च को केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला एवं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पहुंचेंगे. दोनों केंद्रीय मंत्री इस दौरान मेले में आयोजित होने वाली कृषि-किसान एवं पशु प्रदर्शनी का अवलोकन करने के साथ ही देश-प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से मेले में आए पशु पालकों से संवाद करेंगे. मेले में दोनों केंद्रीय मंत्री श्रेष्ठ पशुपालकों और किसानों को भारत सरकार तथा स्थानीय भामाशाह पृथ्वीराज सिंह कोलू की ओर से घोषित पुरस्कारों का वितरण भी करेंगे.

मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले में आयोजित हुई घुड़ दौड़, ऊँट दौड़, गाय दूध एवं ऊंटनी दूध जैसी विभिन्न रोमांचक पशु पालन प्रतियोगिताओं के विजेता किसानों एवं पशुपालकों को केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला एवं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, स्थानीय भामाशाह पृथ्वीराज सिंह कोलू की ओर से घोषित पुरस्कारों का वितरण करेंगे. भामाशाह पृथ्वीराज सिंह कोलू की ओर से प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को एक किलोग्राम चांदी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को आधा किलोग्राम चांदी तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 250 ग्राम चांदी का वितरण किया जाएगा.

संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के तिलवाड़ा में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक एवं विख्यात मल्लीनाथ पशु मेले में कल केंद्रीय पशुपालन मंत्री परषोतम रुपाला पहुंचेंगे. इस दौरान वे मेला परिसर में आयोजित कृषि एवं पशु प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे. इस दौरान मेला परिसर में आयोजित विभिन्न पशुपालन प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों तथा श्रेष्ठ किसानों एवं पशुपालकों को भारत सरकार एवं स्थानीय भामाशाह द्वारा घोषित पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः पशु मेले में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पशुपालकों को किया सम्मानित, जानिए और क्या कुछ खास रहा?

कैलाश चौधरी, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद बाड़मेर-जैसलमेर ने आयोजन को लेकर कहा कि, “स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के नाते पशु मेले की सुंदरता और उपयोगिता बढ़ाने को लेकर मैं हरसंभव प्रयासरत हूँ तथा आगे भी इसको लेकर सदैव तत्पर रहूंगा”.

English Summary: Pashu mela will be organized in Barmer on March 22, 1 kg silver will be given to the winners Published on: 20 March 2023, 06:13 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News