अगर आप फसलों की अच्छी उपज एवं मुनाफा पाने के लिए उचित जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त करते हैं, तो सावधान हो जाए. यह आपके लिए कभी- कभी घाटे का सौदा साबित हो सकता है. जी हाँ एक ऐसा ही धोखाधड़ी मामला झारखण्ड के बोकारो से सामने आया है. यह मामला रोला गांव का है. जहाँ के निवासी दो किसानों ने नकली बीज की ऑनलाइन खरीद कर अपनी फसल से नुकसान पाया है.
दरअसल, झारखंड के बोकारो में कुछ किसान अपने खेत में फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त करने की चाह में सोशल मीडिया पर दिए गए प्रचार से केसर के उन्नत किस्मों की बीज की खरीद की. मगर जब बाज़ार में केसर की बिक्री करने के लिए निकले, तो यह मालूम हुआ कि यह असली केसर नहीं हैं, बल्कि कोई नकली बीज की केसर है.बता दें कि किसान अनिल कुमार महतो ने अपने गाँव के ही दो अन्य किसानों के साथ मिलकर यूट्यूब से केसर के बीजों की ऑनलाइन जानकारी प्राप्त की और बीज मंगवाए थे.
किसान अनिल महतो का कहना है कि हमने करीब 80 डिसमिल जमीन पर अमेरिकन केसर की खेती की, लेकिन अब हमें अपनी खेती से बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है. इस बात के लिए हम सभी किसान भाईयों ने सरकार और प्रशासन से फसल की बिक्री के लिए गुहार भी लगाई है, लेकिन उधर से भी कोई मदद का हाथ नहीं बढ़ा है.
इसे पढ़ें - लाखों राशन कार्ड हुए रद्द, जानें कहीं आपका नाम तो शामिल नहीं
बता दें कि यदि आप किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से फसल के बीजों की खरीद कर रहे हैं, तो आप पहले उन वेबसाइट के बारे में सभी जानकारी अच्छी तरह प्राप्त कर लें.
ध्यान से देखें कि जहाँ से खरीद कर रहे हैं, वो सही है या नहीं. इसके अलावा आप सरकारी बीज केन्द्रों से ही खरीद करें. सरकारी ्केराप्न्द्रोंत से बीजों की खरीद करने से आपको प्रमाणित और उच्च कोटि के बीज प्राप्त होंगे .
Share your comments