अब आपके लिए नेपाल घूमना और भी आसान होने वाला है क्योंकि भारत सरकार के एक समझौते के बाद आप नेपाल में भी यूपीआई के द्वारा पेमेंट कर सकते हैं. नेपाल की कंपनी गेटवे पेमेंट्स सर्विस प्राइवेट लिमिटेड और भारत में नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के बीच डिजिटल पेमेंट की तकनीक को लेकर पहले ही करार हो चुका है. अब भारत से नेपाल की यात्रा और भी आसान हो जाएगी. आप नेपाल में यात्रा करते समय गूगल पे, फोन पे, पेटीएम या अन्य किसी भी UPI का इस्तेमाल करके नेपाल में पेमेंट कर सकते हैं.
कब से होगी इस पेमेंट की शुरुआत
नेपाल के प्रधानमंत्री जल्द ही भारत की यात्रा पर आने वाले हैं. उसी दौरान इस मसौदे पर दोनों प्रधानमंत्रियों के हस्ताक्षर होने के बाद यह स्कीम शुरू हो जाएगी. इसके बाद आप नेपाल में भी UPI सुविधा का लाभ ले सकते हैं. दोनों ही देशों के वित्त मंत्रियों द्वारा पहले ही इस समझौते पर सभी काम पूरे कर लिए गए हैं.
एक साल पहले ही हो चुका है टेक्निकल एग्रीमेंट
दोनों ही देशों में UPI सेवा शुरू करने के लिए एक साल पहले ही एग्रीमेंट किया जा चुका है. दोनों देश तकनीकि रूप से सभी मसौदे तैयार करने के बाद एग्रीमेंट को भी पूरा कर चुके हैं. अब केवल प्रधानमंत्रियों के हस्ताक्षर के बाद ये सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी. इससे आपको ज्यादा कैश लेकर यात्रा नहीं करना पड़ेगा और न ही आपको नेपाल में भारतीय रूपये को एक्सचेंज कराना होगा.
किस देश के नागरिकों को होगा ज्यादा फायदा
समझौते के बाद दोनों ही देशों के नागरिक एक दूसरे के देश में पैसे के लेन-देन के लिए स्वतंत्र होंगे. नेपाल का कोई भी नागरिक अब भारत के किसी भी बैंक के क्यूआर कोड को स्कैन करके सुविधा का लाभ ले सकता है. यही स्कीम भारतीय नागरिकों के लिए नेपाल में लागू की गयी है.
दोनों ही देशों को इस स्कीम से समान रूप से लाभ मिलेगा. इसके द्वारा दोनों ही देशों में टूरिज्म को बढ़ावा और व्यापारिक लेन-देन को सरल बनाने का भी प्रयास किया जायेगा.
यह भी देखें- अब फिक्स डिपॉजिट पर मिलेंगे नकदी फसल के पौधे
Share your comments