1. Home
  2. ख़बरें

गर्मी के मौसम में महंगी होगी चीनी, घरेलू उत्पादन में 10 फीसदी की गिरावट

देश मे चीनी के उत्पादन 10 फीसदी गिरने की उम्मीद है. ऐसे में भारत सरकार बाजार की मांग को पूरी करने के लिए चीनी का आयात कर सकती है

रवींद्र यादव

इस वर्ष देश में चीनी उत्पादन में 10% की गिरावट की उम्मीद है, जिससे चलते गर्मी के मौसम में चीनी और अधिक महंगी होने वाली है. उद्योग निकाय नेशनल फेडरेशन ऑफ को-ऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज़ (एनएपसीएसएफ) के मुताबिक भारत का साल 2022-23 का चीनी उत्पादन 325 लाख टन रहने का अनुमान है.

एनएफसीएसएफ ने कहा कि चालू चीनी उत्पादन सीजन के दौरान, भारत ने 31 मार्च तक 298.70 लाख टन चीनी का उत्पादन किया है. एनएफसीएसएफ ने शुरू में 2022-23 चीनी उत्पादन 357 लाख टन आंका था, जो घटकर 334 लाख टन हो गया है.

सेंट्रम इंस्टीट्यूशनल रिसर्च के अनुसार, चीनी की घरेलू बाजार में कीमत काफी बढ़ी है और खासकर उत्तर प्रदेश राज्य में इसकी कीमत आसमान छूने लगी है. उत्पादन के आधार पर आने वाले महीनों में इसकी कीमतों में और बढ़ोतरी की उम्मीद है क्योंकि गर्मी के मौसम में चीनी की खपत बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें: चीनी सेब की खेती देती है किसानों को मीठे दाम, होती है लाखों में कमाई

उद्योग को भी आने वाले महीनों में चीनी की कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद है. एनएफसीएसएफ के प्रबंध निदेशक प्रकाश नाइकनवरे ने कहा, "शीतल पेय और आइसक्रीम निर्माताओं वाली कंपनियों में इस साल  चीनी की खपत अधिक होगी, क्योंकि आने वाले दिनों में भीषण गर्मी की उम्मीद है.

चीनी उत्पादन घटने का सबसे बड़ा कारण  महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे अग्रणी चीनी उत्पादक राज्यों में चीनी के उत्पादन में गिरावट है. यह अनिश्चित मौसम और इथेनॉल के लिए चीनी के उच्च विचलन के कारण हुआ है. इथेनॉल का उपयोग वाहनों को चलाने के लिए पेट्रोल के साथ मिश्रित किया जाता है. महाराष्ट्र का गन्ना पेराई सीजन अगले 8 से 10 दिनों में खत्म होने वाला है, जो पिछले साल की तुलना में डेढ़ महीने कम है. राज्य का उत्पादन पिछले वर्ष के 137 लाख टन की तुलना में घटकर 105 लाख टन रहने की संभावना जताई गई है.

English Summary: Sugar to become expensive during summer season as production set to fall by 10% Published on: 06 April 2023, 12:59 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News