1. Home
  2. ख़बरें

अब Viral Video वाले प्रदीप मेहरा का करियर बनाएगी यूपी सरकार

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने वाला एक वीडियो, जिसमें एक युवक रोज अपना काम खत्म करके 10 किलोमीटर दौड़कर घर जाता है. उसके इस हौसले को देखकर यूपी सरकार उसका करियर और मां के इलाज के लिए मदद मुहैया कराएगी.

लोकेश निरवाल
प्रदीप मेहरा
प्रदीप मेहरा

सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है, जिसमें नोएडा की सड़कों पर रोजाना एक लड़का रात को अपना काम खत्म करके 10 किलोमीटर तक दौड़ के अपने घर जाता है.

आपको बता दें कि वीडियो में दौड़ने वाला युवक प्रदीप मेहरा है, जिसका वायरल वीडियो दो दिन में सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई इस युवक की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ा रहा है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी प्रदीप मेहरा की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है.  

गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने की प्रदीप की तारीफ (District Magistrate of Gautam Buddha Nagar praised Pradeep)

मंगलवार को प्रदीप मेहरा से गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहस एलवाई ने उनके इस हौसले को देखकर उनसे मुलाकात की और प्रदीप की तारीफ में उन्होंने कहा, ‘‘ प्रदीप मेहरा हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बने हैं, मैं भी प्रदीप का फैन हो गया हूं. मैंने उनसे बात की है और उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी मां के स्वास्थ्य के इलाज के लिए उन्हें मदद मुहैया कराई जाएगी. हमने उसके इलाज के लिए बात की है.’’

प्रदीप ने जिलाधिकारी को बताया कि वह 12 वीं पास है और आर्मी में जाना चाहता है. इसके अलावा प्रदीप ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया (social media) पर मेरा वीडियो वायरल होने के बाद देश की बड़ी-बड़ी इंस्टीट्यूट और कॉलेज के अधिकारी मुझसे संपर्क कर रहे हैं  और उसे मुफ्त में प्रवेश देने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़े ः First Floor से नीचे लटक गई Mahindra Thar, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

इस विषय पर जिलाधिकारी ने प्रदीप से कहा कि तुमे किस कॉलेज में प्रवेश लेना चाहिए और साथ ही उसके करियर काउंसलिंग करवाने के बात भी कही है.

कहां का रहने वाला है प्रदीप (Where is Pradeep from)

प्रदीप मेहरा उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का रहने वाला है. वर्तमान समय में वह नोएडा में अपने बड़े भाई के साथ रहता है. प्रदीप बताता है कि वह सुबह 8 बजे उठकर अपने बड़े भाई के लिए खाना बनाता है. प्रदीप खुद नोएडा सेक्टर-16 में एक रेस्टोरेंट चेन के लिए काम करता है. रात 11 बजे ने अपना काम खत्म करने के बाद वह रोजाना 10 किलोमीटर दौड़कर अपने घर जाता है. उसका घर नोएडा सेक्टर-16 से बरौला में है.

English Summary: Now the UP government will make the career of Pradeep Mehra with Viral Video Published on: 23 March 2022, 05:56 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News