1. Home
  2. ख़बरें

Kisan Toll Free Number: इस राज्य सरकार ने जारी किए टोल फ्री नंबर, घर बैठे मिलेगा खेती से जुड़ी समस्याओं का हल

किसानों को उनकी फसल से जुड़ी सभी तरह की समस्याओं के निदान के लिए टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है. किसान पोर्टल के माध्यम से टोल फ्री नम्बर पर संपर्क कर जानकरी प्राप्त कर सकते हैं.

स्वाति राव
Toll Free Number
Toll Free Number

किसानों को अक्सर अपने खेत और उनमें उगाई गयी फसलों की पर्याप्त जानकरी प्राप्त करनी होती है. इसके लिए वैज्ञानिक, सरकार और केंद्र सरकार नई नई तकनीकों को लॉन्च करते रहते हैं, ताकि समय रहते किसानों को फसल से अधिक लाभ मिल सके. साथ ही किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठकर फसलों से अच्छा मुनाफा भी प्राप्त हो सके.

हाल ही में झारखण्ड सरकार ने किसानों की सुविधाओं के लिए एवं फसलों से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर (Toll Free Number ) की सुविधा जारी की है. झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने  किसान कॉल सेंटर के जरिये किसानों उनकी फसलों की समस्याओं का समाधान करने के लिए निशुल्क सेवा  प्रदान की है. जिसका लाभ राज्य के किसान भरपूर ले रहे हैं.

मात्र एक फ़ोन कोल से मेलेगी जानकारी (Information Will Be Received From Just One Phone Call)

किसान मात्र एक फोन करके एवं एसएमएस के माध्यम से फसलों एवं योजनाओं से जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. राज्य सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो.

इसे पढ़ें - PM Kisan पोर्टल से 1.38 करोड़ घट गए लाभार्थी किसान, लिस्ट में चेक करें आपका नाम है या नहीं

झारखण्ड किसान टोल फ्री नम्बर (Jharkhand Kisan Toll Free Number)

किसान भाई अपनी खेती की सभी प्रकार की समस्याओं की  जानकरी किसान कॉल सेंटर से ऑनलाइन माध्यम से प्राप्चत कर सकते हैं. इसके लिए टोल फ्री नं.1800-123-1136 पर जानकारी हासिल करनी होगी. इस तरह की पहल में झारखण्ड देश का  पहला राज्य साबित हो रहा है. यह सरकार की तरफ से सभी किसानों के लिए निशुल्क शिकायत प्रणाली (Free Complaint System) लागू की गई है, जिसकी सहायता से किसान अपने खेत से जुडी समस्याओं का समाधान चुटकी में पा सकते हैं.

सभी भाषा में मिलेगी पोर्टल पर जानकारी (Information Will Be Available On The Portal In All Languages)

इसके साथ ही किसान इस किसान पोर्टल के माध्यम से अपनी सुविधा अनुसार अपनी चयनित भाषा का विकल्प चुनकर जानकारी प्राप्त  कर सकते हैं.

English Summary: Jharkhand government has released toll free number, now you can get solution of all the problems related to farming by sitting at home Published on: 23 March 2022, 05:43 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News