1. Home
  2. ख़बरें

अब मोबाइल ऐप से मिलेगी कृषि संबंधित सभी सूचना

उत्तर प्रदेश में बलिया जिले में एक ऐसे ऐप को लांच किया गया है जिसके माध्यम से किसान अपनी सभी तरह की कृषि संबंधी जानकारियों को घर बैठे आसानी से प्राप कर पाएंगे.

KJ Staff
उत्तर प्रदेश के बलिया में लांच हुआ कृषि जानकारी के लिए एप्लीकेशन
उत्तर प्रदेश के बलिया में लांच हुआ कृषि जानकारी के लिए एप्लीकेशन

कृषि के क्षेत्र में हो रहे विकास में तकनीकी प्राद्यौगिकी का विशेष महत्व रहा है. तकनीकी के विकास ने कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन किए हैं. केंद्र और राज्य सरकारें कई तरह की योजनाओं के माध्यम से किसानों को देश या विदेश में कृषि क्षेत्र में हो रहे विकास की सूचना उपलब्ध कराती रहती हैं. इसी क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के लिए भी एक कृषि ऐप को लॉन्च किया गया है. बलिया उत्तर प्रदेशकृषकों को खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी जल्द ही अब मोबाइल ऐप पर आसानी से मिलने लगेगी. कृषि निवेश केंद्र के साथ अन्य जानकारी देने के लिए नामित कर्मचारी मोबाइल ऐप पर अपलोड करने में जुटे हैं. प्रधानमंत्री गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान के तहत डिजिटल एग्रीकल्चर को जिले में प्रोत्साहित किया जाएगा. रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर की मदद से कृषि निवेश केंद्र व प्रयोगशाला कृषि प्रक्षेत्रफार्म मशीनरी बैंककस्टम हायरिंग सेंटर की जियो टैगिंग कर अपलोड किया जाएगा. अपलोडिंग के दौरान दुकान में मौजूद स्टाक सामग्री वार बिक्री रेट का विवरण दर्ज करना होगा.

खेती किसानी से जुड़ी जानकारी के साथ कौन-कौन से उर्वरक प्रयोग करना कौन-कौन से बीज किस रेट पर किस दुकान पर मौजूद हैं, उर्वरक की स्थिति समेत अन्य जानकारी किसानों को एक ही प्लेटफार्म पर मिलेगी. जिले में संचालित राजकीय फार्म हाउस, राजकीय कृषि बीज भंडार, कृषि रक्षा इकाई, उर्वरक दुकान, बीज दुकान, कृषि रक्षा रसायन दुकान, कस्टम हायरिंग सेंटर तथा फार्म मशीनरी बैंक का डाटा मोबाइल ऐप पर अपलोड होगा.

इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि डिजिटल एग्रीकल्चर योजना के तहत किसानों को मोबाइल ऐप पर खेती किसानी व कृषि निवेश से जुड़ी जानकारी मिलेगी. इससे जहां किसानों का समय बचेगावहीं उन्नत खेती किसानों में सहूलियत होगी. अपलोडिंग कार्य समय से पूरा हो सके इसकी निगरानी की जा रही है.

यह भी पढ़ें: "जल जीवन मिशन योजना" में उत्तर प्रदेश का तीसरा स्थान

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि अन्न योजना के तहत जनपद के  किसानों को विकास खंड कार्यालय से मोटे अनाज के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके लिए इच्छुक किसान ब्लॉक मुख्यालय में आवेदन कर सकते हैं.

लेखक
रबीन्द्रनाथ चौबे, कृषि मीडिया, बलिया, उत्तर प्रदेश

English Summary: Now all information related to agriculture will be available through mobile app Published on: 27 April 2023, 06:14 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News