1. Home
  2. ख़बरें

Kinetic Luna Price: 500 रुपये की बुकिंग के साथ घर लाएं नई इलेक्ट्रिक लूना, सिंगल चार्ज में 75 किमी तक दौड़ेगी

New Electric Kinetic Luna: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक सेगमेंट की नई इलेक्ट्रिक काइनेटिक लूना आ गई है, जिसकी बुकिंग की शुरुआत 26 जनवरी, 2024 के दिन से कर दी गई है. यहां जानें इलेक्ट्रिक काइनेटिक लूना के फीचर्स व अन्य जरूरी जानकारी-

लोकेश निरवाल
इलेक्ट्रिक लूना की सिर्फ 500 रुपये में बुकिंग शुरू
इलेक्ट्रिक लूना की सिर्फ 500 रुपये में बुकिंग शुरू

Kinetic Luna Electric Booking Starts: अगर आप हाल फिलहाल में इलेक्ट्रिक सेगमेंट की एक बेहतरीन टू व्हीलर को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हैं. दरअसल, भारतीय बाजार में जल्द ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पॉपुलर मोपेड, काइनेटिक लूना आ रहे हैं. लूना को अभी तक लोगों ने पेट्रोल सेगमेंट में भी देखा है, जो लगभग हर तरह के रास्ते में अच्छे से चलती है. लेकिन वहीं अब कंपनी बाजार में लूना के इलेक्ट्रिक वेरिएंट/ Electric Variant को भी लॉन्च करने वाली है. बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक लूना की बुकिंग 26 जनवरी से सिर्फ 500 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू कर दी गई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लूना देश की आम जनता की पहली पसंद मानी जाती है, क्योंकि यह कम बजट में अच्छा माइलेज देती है और साथ ही यह सामान ढोने में भी काफी मददगार है.

इलेक्ट्रिक काइनेटिक लूना के फीचर्स/ Features of Electric Kinetic Luna

इलेक्ट्रिक काइनेटिक लूना को एक दम सिंपल डिजाइन के साथ तैयार किया गया है. साथ ही इलेक्ट्रिक लूना जबरदस्त माइलेज देती है. फिलहाल कंपनी के द्वारा नई इलेक्ट्रिक काइनेटिक लूना के फीचर्स की खूबियों की किसी भी तरह की जानकारी साझा नहीं की गई है.

अनुमान है कि इलेक्ट्रिक काइनेटिक लूना सिंगल चार्ज में करीब 70-75 किमी तक दौड़ेगी. इसके अलावा इस लूना में 2kWh बैटरी पैक भी देखने को मिल सकता है. वहीं, इसकी अधिकतम स्पीड की बात करें, तो अनुमान है कि यह 60 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है.

इलेक्ट्रिक काइनेटिक लूना की कीमत/Electric Kinetic Luna Price

अगर आप इलेक्ट्रिक काइनेटिक लूना को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 500 रुपये के टोकन अमाउंट पर लूना की बुकिंग करनी होगा. कंपनी के द्वारा इलेक्ट्रिक काइनेटिक लूना की बुकिंग 26 जनवरी, 2024 से शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: Honda की ये बाइक हवा को भी छोड़ देती है पीछे, इसकी खासियत, लुक और डिज़ाइन देख रह जाएंगे दंग

बता दें कि कुछ लोगों का अनुमान है कि इलेक्ट्रिक काइनेटिक लूना की कीमत करीब 70-75 हजार रुपये के बीच बताई जा रही है, लेकिन वहीं, कंपनी की तरफ से इसकी कीमत को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.

English Summary: new electric Luna with booking of Rs 500 Kinetic Luna Electric Booking Starts Kinetic Luna Price Electric Bikes price electric vehicle Published on: 28 January 2024, 02:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News