1. Home
  2. ख़बरें

UP Government: युवाओं को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर, सरकार ने तैयार किया खास प्लान, यहां जानें पूरी डिटेल

UP News: यूपी में जल्द ही 100 बायोगैस प्लांट स्थापित किए जाएंगे, जिसकी मदद से राज्य के किसानों की आमदनी में तो बढ़ोतरी होगी ही साथ ही प्रदेश के युवाओं को नये रोजगार के भी अवसर प्राप्त होंगे. बताया जा रहा है कि सरकार ने करीब 37 नए बायोगैस प्लांट/ Biogas Plants बनाने के लिए भूमि का चयन और अन्य कई जरूरी कार्यों को भी पूरा कर लिया है.

लोकेश निरवाल
UP में बनेंगे 100 बायोगैस प्लांट
UP में बनेंगे 100 बायोगैस प्लांट

Yogi Government: योगी सरकार उत्तर प्रदेश की जनता की भलाई के लिए कई तरह के महत्वपूर्ण कार्यों को करती रहती हैं. ताकि राज्य की जनता सशक्त बन सके और साथ ही प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था में भी वृद्धि हो सके. इसी क्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हाल ही में घोषणा की है कि वह जल्द ही प्रदेश में करीब 100 नए बायोगैस प्लांट की स्थापना करेंगे. प्रदेश के जनपद बदायूं में बीते कल यानी की शनिवार के दिन कम्प्रेस्ड बायोगैस के नए प्लांट का उद्घाटन किया जा चुका है. मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के लगभग 8 जनपदों में कम्प्रेस्ड बायोगैस/ Compressed Bio Gas के नए संयंत्र का भी शिलान्यास किया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदेश में 37 नए बायोगैस प्लांट/ Biogas Plants बनाने के लिए भूमि का चयन और अन्य कई जरूरी कार्यों को पूरा कर लिया गया है.

प्रतिदिन 14 टन कम्प्रेस्ड बायोगैस का उत्पादन

बदायूं में नए कम्प्रेस्ड बायोगैस/ New Compressed Bio Gas के नए प्लांट में करीब 135 करोड़ रुपयों का निवेश किया गया, जिसके चलते 50 एकड़ में यह नया कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट/ New Compressed Bio Gas Plant विकसित किया गया है. बताया जा रहा है कि इस प्लांट से हर दिन लगभग 14 टन तक कम्प्रेस्ड बायोगैस का उत्पादन किया जाएगा. यह भी बताया जा रहा है कि इस प्लांट के द्वारा तैयार की गई बायो गैस पराली निदान के लिए भी बहुत उपयोगी साबित होगी. इन प्लांट की मदद से स्मॉग की समस्या का समाधान के साथ-साथ किसानों की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी.

इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट से न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी, बल्कि किसानों की आय भी वृद्धि होगी. यह प्लांट खेती में किसानों के द्वारा जलाई जाने वाली पराली के लिए भी समाधान है.

8 जिलों में लगेंगे कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट

उत्तर प्रदेश के करीब 8 जिलों में कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट स्थापित किए जाएंगे. जिनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं.जौनपुर, अमेठी, सीतापुर, फतेहपुर, बहराइच, बरेली, कन्नौज और बदायूं  आदि. इन स्थानों पर सीबीजी प्लांट लगाने के लिए भारत सरकार के पेट्रोलियम सचिव पंकज जैन ने केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए प्रोत्साहन की जानकारी दी. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि यूपी की जैव ईंधन नीति के तहत प्रदेश के जिलों में बायो एनर्जी प्लांट की स्थापना करने के लिए करीब 20 करोड़ रुपये तक का अनुदान की व्यवस्था है. ताकि प्रदेश में इन प्लांट का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके. 

ये भी पढ़ें: हमारे अन्नदाता देश की शान, हम किसी से कम नहीं की भावना से करें काम: कृषि मंत्री मुंडा

युवाओं को भी मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सीबीजी प्लांट से न केवल किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी, बल्कि पशुपालकों समेत प्रदेश के युवाओं को भी रोजगार प्राप्त होगा. प्रदेश में नये उद्यम स्थापित होने से भारी संख्या में युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा, जोकि बायोगैस प्लांट से जुड़े कई तरह के कार्यों को पूरा करेंगे.

English Summary: 100 bio gas plants will soon be established in UP New Compressed Bio Gas Plant UP Government Youth will get new employment yogi sarkar Published on: 28 January 2024, 12:29 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News