1. Home
  2. ख़बरें

KJ Chaupal में ओडिशा से आए 40 किसानों को किया गया सम्मानित, जानें चौपाल में क्या कुछ रहा खास

आज यानी की शनिवार के दिन कृषि जागरण के केजे चौपाल में ओडिशा से करीब 40 FPO किसानों ने शिरकत की. जिनमें ज्यादातर किसान महिलाएं शामिल थीं. जिन्होंने केजे चौपाल में अपने विचारों को व्यक्त किया.

लोकेश निरवाल
केजे चौपाल में ओडिशा से करीब 40 FPO किसानों ने शिरकत की
केजे चौपाल में ओडिशा से करीब 40 FPO किसानों ने शिरकत की

KJ Chaupal: आज कृषि जागरण के केजे चौपाल में ओडिशा से आए करीब 40 FPO किसानों ने शिरकत की. उन्होंने दिल्ली स्थिति कृषि जागरण के ऑफिस का दौरा किया और कृषि जागरण के कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रसन्ना की. बता दें कि केजे चौपाल में ओडिशा से आए 40 FPO किसानों में ज्यादातर किसान महिलाएं शामिल थीं, जिन्होंने कृषि से संबंधित कार्यों के साथ अपना बहुमूल्य समय और अनुभव साझा किए.

कृषि जागरण के संस्थापक और सीईओ, एम.सी. डोमिनिक ने ओडिशा से आए 40 किसानों का सम्मान किया. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज के केजे चौपाल में क्या कुछ खास रहा-

आज ओडिशा किसी भी चीज में पीछे नहीं

कृषि जागरण के संस्थापक और सीईओ, एम.सी. डोमिनिक ने आज केजे चौपाल में कहा कि आज हमें बेहद खूशी है कि आज हमारे दिल्ली के ऑफिस में ओडिशा से 40 किसान आए हैं, जिसमें ज्यादातर किसान महिलाएं हैं. आगे उन्होंने कहा कि कृषि जागरण हमेशा से यह कार्य कर रहा है कि हमारे देश के किसानों को एक सम्मान व इज्जत मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दुनिया में लगभग सभी लोगों को उनके कार्य का सम्मान प्राप्त होता है, लेकिन देश के किसानों को उनका सही हक व सम्मान नहीं मिल पाता है. इसी क्रम में कृषि जागरण ने किसानों के लिए कई तरह के प्रोग्राम भी शुरू किए है. किसानों को आगे ले जाने के लिए कृषि जागरण हमेशा से कुछ न कुछ नया करता रहता है.

ओडिशा से आए 40 किसानऔर कृषि जागरण एवं एग्रीकल्चर वर्ल्ड, प्रबंध निदेशक शाइनी डोमिनिक
ओडिशा से आए 40 किसानऔर कृषि जागरण एवं एग्रीकल्चर वर्ल्ड, प्रबंध निदेशक शाइनी डोमिनिक

इसके अलावा एम.सी. डोमिनिक ने यह भी कहा कि आज ओडिशा किसी भी चीज में पीछे नहीं हैं, वह हर एक कार्य में आगे हैं और वह के किसान नई-नई तकनीकों को खेती में अपनाकर आगे बढ़ रहे हैं.

केजे चौपाल में किसानों को शॉल से किया गया सम्मानित

आज के केजे चौपाल में एम.सी. डोमिनिक, संस्थापक एवं प्रधान संपादक, कृषि जागरण एवं एग्रीकल्चर वर्ल्ड और शाइनी डोमिनिक,निदेशक, कृषि जागरण एवं एग्रीकल्चर वर्ल्ड ने ओडिशा से आए 40 किसानों को शॉल से सम्मानित किया.

FPO किसान महिला ने एम.सी. डोमिनिक, संस्थापक एवं प्रधान संपादक, कृषि जागरण एवं एग्रीकल्चर वर्ल्ड और शाइनी डोमिनिक, प्रबंध निदेशक, कृषि जागरण एवं एग्रीकल्चर वर्ल्ड का शॉल ओढ़ाकर किया सम्मान
FPO किसान महिला ने एम.सी. डोमिनिक, संस्थापक एवं प्रधान संपादक, कृषि जागरण एवं एग्रीकल्चर वर्ल्ड और शाइनी डोमिनिक, प्रबंध निदेशक, कृषि जागरण एवं एग्रीकल्चर वर्ल्ड का शॉल ओढ़ाकर किया सम्मान
कृषि जागरण के संस्थापक और सीईओ, एमसी डोमिनिक और प्रबंध निदेशक शाइनी डोमिनिक ने शॉल ओढ़ाकर किसानों को किया सम्मानित
कृषि जागरण के संस्थापक और सीईओ, एमसी डोमिनिक और प्रबंध निदेशक शाइनी डोमिनिक ने शॉल ओढ़ाकर किसानों को किया सम्मानित

इस दौरान FPO की दो किसान महिलाओं ने एम.सी. डोमिनिक, संस्थापक एवं प्रधान संपादक, कृषि जागरण एवं एग्रीकल्चर वर्ल्ड और शाइनी डोमिनिक, प्रबंध निदेशक, कृषि जागरण एवं एग्रीकल्चर वर्ल्ड का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. चौपाल का समापन एक ग्रुप फोटो के साथ हुआ.

English Summary: 40 farmers from Odisha were honored in KJ Chaupal FPO farmer Krishi Jagran Published on: 27 January 2024, 04:51 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News