1. Home
  2. ख़बरें

Pesticide Ban: सरकार ने इस सस्ते कीटनाशक पर लगाया प्रतिबंध, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान, पढ़ें पूरी डिटेल

Glufosinate Technical herbicide Ban: भारत सरकार ने सस्ते 'ग्लूफोसिनेट टेक्निकल' के आयात पर बैन लगा दिया है. देशभर में यह फैसला 25 जनवरी, 2024 से ही लागू कर दिया गया है. बता दें कि 'ग्लूफोसिनेट टेक्निकल' का इस्तेमाल खेतों में खरपतवार हटाने के लिए किया जाता है. यहां जानें ग्लूफोसिनेट टेक्निकल पर प्रतिबंध लगाने के पीछे की वजह-

लोकेश निरवाल
सरकार ने 'ग्लूफोसिनेट टेक्निकल' पर लगाया प्रतिबंध
सरकार ने 'ग्लूफोसिनेट टेक्निकल' पर लगाया प्रतिबंध

देश के किसान अपने खेत की फसल से अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए कई तरह के केमिकल/रासायनिक खादों/ Chemical Fertilizers का इस्तेमाल करते हैं, जिससे फसल की पैदावार तो अच्छी देती है, लेकिन इसके इस्तेमाल से खेत को काफी हद तक नुकसान पहुंचता है और साथ ही केमिकल से तैयार की गई फसल के फल भी खाने में स्वादिष्ट नहीं होती है. किसानों के द्वारा पौधों की बेहतर ग्रोथ और अच्छी पैदावार के लिए 'ग्लूफोसिनेट टेक्निकल' का इस्तेमाल/Use of Glufosinate Technical किया जाता है. लेकिन अब भारत सरकार ने ग्लूफोसिनेट टेक्निकल/ Glufosinate Technical नाम के इस केमिकल पर प्रतिबंध लगा दिया है.

जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने हाल ही में सस्ती दरों पर मिलने वाले खरपतवारनाशक ग्लूफोसिनेट टेक्निकल के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है. अनुमान है कि सरकार ने यह फैसला घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के मकसद से किया है.

ग्लूफोसिनेट टेक्निकल केमिकल पर लगाया बैन

ग्लूफोसिनेट टेक्निकल केमिकल/ Glufosinate Technical Chemical पर बैन का आदेश 25 जनवरी, 2024 से ही देशभर में लागू कर दिया गया है. ग्लूफोसिनेट टेक्निकल केमिकल पर बैन को लेकर विदेश व्यापार महानिदेशालय का कहना है कि ग्लूफोसिनेट टेक्निकल के आयात पर प्रतिबंध मुक्त से निषेध श्रेणी में किया गया है.

उन्होंने यह भी बताया कि अगर इसपर लागत, बीमा, माल ढुलाई मूल्य 1,289 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक होती है, तो ग्लूफोसिनेट टेक्निकल का आयात पहले की तरह ही रहेगा. लेकिन इसकी कीमत बेहद कम होने के चलते इसके आयात को देश में बैन किया गया है.

ये भी पढ़ें: युवाओं को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर, सरकार ने तैयार किया खास प्लान, यहां जानें पूरी डिटेल

ग्लूफोसिनेट टेक्निकल का उपयोग/Use of Glufosinate Technical

किसान ग्लूफोसिनेट टेक्निकल का इस्तेमाल खेतों से हानिकारक खरपतवार/ Weedy हटाने के लिए करते हैं. इसके अलावा कुछ किसान इसका उपयोग पौधों की बेहतर ग्रोथ में भी करते हैं. ताकि फसल से अधिक से अधिक मात्रा में पैदावार प्राप्त कर वह इसे मोटी कमाई कर सके.

English Summary: Government bans Glufosinate Technical herbicide Ban Pesticide Ban Use of Glufosinate Technical chemical fertilizers Published on: 28 January 2024, 06:04 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News