1. Home
  2. ख़बरें

National Nursery Portal के जरिए घर के आसपास ही खरीद सकेंगे बेहतरीन पौधे, जानिए कैसे?

कई लोगों को बागवानी करना बहुत पसंद होता है. ऐसे में कुछ लोग फल, तो कुछ सब्जियों की बागवानी, तो कुछ फूल और छोटे पौधों की बागवानी करते हैं. इसमें बागवान नई टेक्नोलाजी की मदद भी लेते हैं, इसलिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister of Agriculture and Farmers Welfare Narendra Singh Tomar) द्वारा एक खास पोर्टल लॉन्च किया गया है.

कंचन मौर्य
Agriculture News
Agriculture News

कई लोगों को बागवानी करना बहुत पसंद होता है. ऐसे में कुछ लोग फल, तो कुछ सब्जियों की बागवानी, तो कुछ फूल और छोटे पौधों की बागवानी करते हैं. इसमें बागवान नई टेक्नोलाजी की मदद भी लेते हैं, इसलिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister of Agriculture and Farmers Welfare Narendra Singh Tomar) द्वारा एक खास पोर्टल लॉन्च किया गया है.

यह पोर्टल बागवानी क्षेत्र फसल विविधीकरण के लिए किसानों को कई प्रकार के विकल्प प्रदान करता है. इस पोर्टल का नाम राष्ट्रीय नर्सरी पोर्टल (National Nursery Portal) है, जिसका शुभारंभ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किया गया है.

इस अवसर पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने कहा कि बागवानी के जरिए देश के युवा बड़े उद्यमी बनकर जीडीपी में योगदान दे सकते हैं. नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि बागवानी का क्षेत्र अर्थव्यवस्था को गति देने में संभावित कृषि उद्यम के रूप में उभरा है. इसकी भूमिका पोषण सुरक्षा, गरीबी उन्मूलन व रोजगार सृजन कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण होती जा रही है.

बागवान किसानों को होंगे कई फायदे

  • कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा नर्सरियों के लिए ऑनलाइन डिजिटल प्लेमटफॉर्म (Online Digital Platform) स्थापित किया है, ताकि किसान को अपने क्षेत्रों आसपास उपलब्ध क्वालिटी प्लांटिंग मेटेरियल की उपलब्धकता की जानकारी प्राप्त हो सकें.

  • इस पोर्टल के जरिए नर्सरियों के संचालक अपनी प्रोफाइल प्रदर्शित कर सकते हैं, साथ ही बिक्री ऑफर डाल सकते हैं.

  • इसके साथ ही प्लांनटिंग मेटेरियल के खरीदार भी सीधे ऑनलाइन पूछताछ कर सकते हैं.

  • इसके अलावा अपनी हिसाब से मिलते-जुलते बिक्री ऑफर देख सकते हैं.

नर्सरियों और खरीददारों के बीच खत्म होगी दूरी

  • नए राष्ट्रीय नर्सरी पोर्टल की मदद से खरीददार नर्सरियों तक आसानी से पहुंच सकते हैं.

  • इसके साथ ही क्वालिटी प्लांटिंग मेटेरियल की उपलब्धता और कीमत की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

  • इसी तरह नर्सरियों को बाजार मांग की जानकारी होगी.

  • खरीददारों का नर्सरियों से सीधा संपर्क होगा, जिससे नर्सरियों को प्लांटिंग मेटेरियल का बेहतर दाम मिलेगा.

  • समय से सलाह प्राप्त होगी, जिससे बेहतर उपज और क्वालिटी बनी रहेगी.

जानकारी के लिए बता दें कि इस कार्यक्रम में कृषि राज्य मंत्री परषोत्तम रूपाला, कैलाश चौधरी, कृषि सचिव संजय अग्रवाल, NHB के प्रभारी एमडी व संयुक्त सचिव राजबीर सिंह, ऑल इंडिया नर्सरीमेन्स एसोसिएशन के महासचिव मुकुल त्यागी मौजूद थे. इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत सरकार व विभिन्न राज्य सरकारों के अधिकारी, राज्य कृषि विश्वसविद्यालयों के वैज्ञानिक, नर्सरीमेन्सा एसोसिएशन और भारतीय बागवानी परिसंघ (सीआईएच) के सदस्य, प्लांटिंग मेटेरियल के खरीददार समेत किसान जुड़े थे.

English Summary: National Nursery Portal has been launched by Agriculture Minister Narendra Singh Tomar Published on: 14 April 2021, 02:01 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News