1. Home
  2. ख़बरें

Ration Card: अब घर बैठे जुड़वाएं राशन कार्ड में नाम, जानें आवेदन प्रक्रिया और जरूरी कागजात

अगर आप भी अपने राशन कार्ड में परिवार के नए सदस्य का नाम दर्ज करवाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए मददगार साबित होंगी.

लोकेश निरवाल
राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

आम लोगों के लिए सरकार की किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए राशन कार्ड बेहद जरूरी कागजातों में एक है. जैसे कि आप सब लोग जानते हैं कि राशन कार्ड की सहायता से लोगों को मुफ्त राशन व अन्य कई सुविधाओं का लाभ प्राप्त होता है.

दरअसल आपको बता दें कि भारत सरकार के द्वारा किसानों की भलाई के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan mantri kisan samman nidhi yojna ) में राशन कार्ड नंबर की जरूरत पड़ रही है. इसलिए जितना हो सके उतनी जल्दी अपने परिवार के सभी सदस्यों का नाम राशन कार्ड में दर्ज करवा लें. ताकि आपको आगे चलते परेशानी का सामना न करना पड़े.

राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

अगर आप भी अपने परिवार के किसी नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में दर्ज करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्न कागजातों की जरूरत पड़ेगी. सबसे पहले तो आपके परिवार के राशन कार्ड की एक फोटो कॉपी होनी चाहिए. इसके बाद नाम जुड़वाने वाले व्यक्ति का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि कागजातों की जरूरत पड़ेगी.

अगर राशन कार्ड में नाम जुड़वाने वाली नवविवाहित महिला है, तो इसके लिए आपको उसका आधार कार्ड, मैरिज सर्टिफिकेट और परिवार के मुखिया का राशन कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी.

 घर बैठे जुड़वाएं राशन कार्ड में नाम (Name in twin ration card sitting at home)

  • अगर आप घर बैठे अपना नाम राशन कार्ड (Ration card) में जुड़वाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने राज्य की खाद्य विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा.

  • जहां आपको सर्वप्रथम अपनी एक लॉग इन आईडी बनानी होगी. अगर आपके राशन कार्ड की पहले से आईडी बनी है, तो उसे लॉगइन करें.

  • लॉग इन करते ही आपको साइट में कई ऑप्शन दिखाई देंगे. आपको नए सदस्य का नाम जोड़े के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आपके समक्ष एक नया पेज खुल जाएगा, जोकि एक आवेदन पत्र होगा. इसमें आपको नए सदस्य के बारे में जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.

  • सभी जानकारी सही से भरने के बाद आपको अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट भी इसमें अपलोड करने होंगे.

  • अंत में आप सबमिट के बटन पर क्लिक करें.

ये भी पढ़ें: राशन कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने की प्रक्रिया और इसके फायदे

  • इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा.

  • इसी नंबर से आप अपने राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

  • एक बार विभाग के द्वारा आपके द्वारा दर्ज की गई सभी जानकारी का सत्यापन होने के बाद आपका नया राशन कार्ड बन जाएगा.

English Summary: Name in twin ration card sitting at home, know application process and required documents Published on: 28 August 2022, 03:33 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News