1. Home
  2. ख़बरें

इस बैंक में निकली बम्पर भर्तियां, जल्द ही करें आवेदन

नैनीताल बैंक अपनी विभिन्न शाखाओं में 100 क्लर्क, 35 प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और 95 स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रदान कर रहा है. जिसका बैंक ने ऑफिसियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार 14 जुलाई 2019 से पहले आधिकारिक वेबसाइट @ www.nainitalbank.co.in के माध्यम से पूरी जानकारी लेने के साथ आवेदन कर सकते हैं.

मनीशा शर्मा

नैनीताल बैंक अपनी विभिन्न शाखाओं में 100 क्लर्क, 35 प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और 95 स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रदान कर रहा है. जिसका बैंक ने ऑफिसियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार 14 जुलाई 2019 से पहले आधिकारिक वेबसाइट @ www.nainitalbank.co.in  के माध्यम से पूरी जानकारी लेने  के साथ आवेदन कर सकते हैं.

नैनीताल बैंक भर्ती 2019: पदों का विवरण

1) क्लर्क (Clerk) - 100 पद

2) प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Office) स्केल- I - 35 पद

3) विशेषज्ञ अधिकारी (Specialist Officer) स्केल- I - 60 पद

- क्रेडिट (Credit) - 25 पद

- कृषि (Agriculture) - 18 पद

- सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) - 10 पद

- कार्मिक (Personnel) - 05 पद

- कानून (law ) - 02 पद

4) विशेषज्ञ अधिकारी (Specialist Officer)  स्केल -II - 35  पद 

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की व्यवस्था - 29 जून 2019

ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 14 जुलाई 2019

ऑनलाइन टेस्ट की तिथि - जुलाई के अंतिम सप्ताह (टेंटेटिव)

शैक्षिक योग्यता (Eligibility Criteria )

क्लर्क पद रिक्ति के लिए (For Clerk post vacancy)

क्लर्क पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट की डिग्री होना अनिवार्य है.

पीओ पद रिक्ति के लिए (For PO post vacancy ) 

पीओ पद के उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60  प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट  या पोस्ट-ग्रेजुएट  होना चाहिए. इसके साथ ही कंप्यूटर का भी ज्ञान होना चाहिए.

एसओ पद रिक्ति के लिए (For SO post vacancy)

एसओ के लिए, उम्मीदवारों को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अपने संबंधित क्षेत्र में  ग्रेजुएट  या पोस्ट-ग्रेजुएट होना चाहिए.

आयु सीमा (Age  Limit )

क्लर्क के लिए

21-27 वर्ष

पीओ के लिए

21-28 वर्ष

एसओ के लिए

 25-27 वर्ष

 

मासिक वेतन (Monthly salary) 

क्लर्क पद के लिए चयनित उम्मीदवारों की मासिक सैलेरी  11,765 से 31,540 रुपए होगी.

पीओ और एसओ स्केल- I के पद के लिए, उम्मीदवारों की मासिक सैलेरी 23,700 से  42,020 रुपए  जबकि एसओ (SO )स्केल- II के लिए, उम्मीदवारों की  सैलेरी  31705 से  45,950 रुपए  होगी.

आवेदन शुल्क (Application Fee)

क्लर्क (Clerk) - 1000 रु

पीओ(PO) - 1000 रु

एसओ स्केल(S0 scale -1) - 1000 रु

एसओ स्केल (SO scale -2) - 1500 रु

अधिक जानकारी के लिए, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नैनीताल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट @ www.nainitalbank.co.in पर जा सकते हैं

 

सम्बन्धित खबर पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें !

रेलवे में निकली रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए बंपर भर्तियां, ऐसे करे आवेदन

English Summary: Nainital Bank Recruitment 2019 out of this bank will be implemented soon. Published on: 03 July 2019, 05:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News