प्रोग्रेसिव एग्री लीडरशिप समिट 2021 (Progressive Agri Leadership Summit 2021) का आयोजन 18 दिसंबर, 2021 को परमार यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री, सोलन, हिमाचल प्रदेश (Parmar University of Horticulture and Forestry, Solan, Himachal Pradesh) में किया गया था. यह कृषि उद्यमी कृषक विकास चैंबर, डॉ वाईएस परमार बागवानी और वानिकी विश्वविद्यालय और सिक्किम राज्य सहकारी आपूर्ति और विपणन संघ लिमिटेड द्वारा आयोजित किया गया था. इस दौरान कृषि क्षेत्र से जुड़े कई लोगों को सम्मानित किया गया. ये पुरस्कार विशेष रूप से उत्तरी राज्यों में विभिन्न कृषि हितधारकों के प्रयासों को पहचानने और प्रेरित करने के लिए दिए गए थे, जो सतत कृषि विकास की उपलब्धि के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. तो आइए आपको FPO में मिलने वाले पुरस्कार की सूची बताते हैं.
महिला किसानों का सशक्तिकरण एफपीओ
Sakhi Mahila Milk Producer Company Limited, Rajasthan
Address: Plot No.-8 B Roopvaas Road Alwar,
Phone no.- 6378384471
राजस्थान के अलवर में सखी डेयरी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड स्थित है. इसको साल 2016 में सखी महिला मिल्क प्रोड्सयूर कंपनी लिमिटेड के साथ पशुपालन के माध्यम से सामाजिक आर्थिक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से शामिल किया गया था. चूंकि यह पूरी तरह से महिलाओं के स्वामित्व वाली कंपनी है, इसमें 25000 से ज्यादा महिला सदस्य जुडी हुई हैं. यह प्रतिदिन 1 लाख 80 हजार लीटर दूध का व्यवसाय करते है और 30 हजार लीटर दूध का प्रोसेसिंग करते है. पूरे साल का टर्न ओवर 164 करोड़ रुपये है.
Marketer of the year
Paayas Milk Producer Company Ltd, Jaipur
Address: D 232-233 4Th Floor Atlantis Tower
Vaishali Nagar Jaipur
Phone no.- 9549653417
पायस मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड जयपुर में स्थित है. इसकी स्थापना 2012 में की गई थी. कंपनी को उन दूध उत्पादकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. वर्तमान में कंपनी का राजस्थान के आठ जिलों में संचालन है और राज्य के लगभग 3ए000 गांवों में फैले इसके उत्पादक सदस्यों से रोजाना 5 लाख लीटर से अधिक ताजा कच्चा दूध प्राप्त होता है. इसके 1 लाख 10 हजार से ज्यादा इसके सदस्य है. इसका 1189 करोड का सालाना टर्नओवर है यह अपनी ब्रैंडिग के तहत व्यापार करते है.
यह भी पढ़ें: Lovato CNG: 2 पहिया में भी अब लगवाएं CNG किट, पाएं 100 किलोमीटर तक का माइलेज !
Fastest Growing FPO
Nilokheri Farmers Producer Company Limited, Karnal
Address: Mannat Palace Indri Road Ramba Karnal,
Phone no.- 9588581421
नीलोखेड़ी किसान निर्माता कंपनी लिमिटेड करनाल में स्थित है. इसकी स्थापना 2016 को हुई है. इस एफपीओ ने संकर सब्जियों के बीज का विपणन व खेती का कार्य आरम्भ किया जोकि लहसुन की खेती में हरियाणा राज्य में प्रमाणिकरण के लिए एक मात्र एफपीओ है. जो कि अच्छे गुणवक्ता वाले बीज उत्पादन कार्य में भी अहम भूमिका निभा रहे है. जिसका सालाना टर्नओवर लगभग 3 करोड़ है.
F.P.O of the Year
Trisagar Farmer Producer Farmer
Producer Company Ltd. Uttar Pradesh
त्रिसागर किसान निर्माता कंपनी लिमिटेड गोपीगंज भदोही उत्तर प्रदेश में स्थित है. कम्पनी की स्थापना 2021 को हुई है. इन्होंने अपने प्रथम वर्ष से ही सब्जियों का गल्फ कन्ट्री में एक्सपोर्ट करते हुए सालाना टर्नओवर अनुमानित 1 करोड़ रुपये अर्जित किया है.
Share your comments