1. Home
  2. ख़बरें

महिंद्रा ट्रैक्टर ने बेची 29,763 यूनिट, पढ़िए पूरी बिक्री लिस्ट

महिंद्रा एंड महिंद्रा के घरेलू ट्रैक्टरों में 2021 में इसी महीने की तुलना में जनवरी 2022 में 37 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है. ऐसे में महिंद्रा ने नयी लिस्ट जारी कर दी है, जहां महिंद्रा ने अपनी सेल्स में 6% की गिरावट दर्ज की है लेकिन निर्यात में मामले में 43% की वृद्धि हुई है.

रुक्मणी चौरसिया

भारत में ट्रैक्टरों की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक महिंदा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी मार्च 2022 की ट्रैक्टर बिक्री लिस्ट जारी की है. कंपनी के अनुसार, घरेलू बिक्री में 6 प्रतिशत की कमी दर्ज (Domestic sales down 6 percent) की गयी है, तो निर्यात के मामले में महिंद्रा ने अपनी ट्रैक्टर बिक्री में 43 प्रतिशत की वृद्धि (Export 43% Increase in Export) की है. अब ऐसा क्यों हुआ है आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में.

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी (Mahindra & Mahindra Company) देश की बहुत जानी-मानी ट्रैक्टर कंपनियों में से एक है. बता दें कि महिंद्रा ने घरेलू बाजार में 28,112 इकाइयों की बिक्री के मुकाबले अपने कृषि उपकरण कारोबार में 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में घरेलू बाजार (National Market) में 29,817 इकाइयों की बिक्री हुई थी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मार्च 2022 में कंपनी का निर्यात 43 प्रतिशत बढ़ा है. पिछले साल इसी महीने में 1,153 इकाइयों के निर्यात की तुलना में 1,651 इकाइयों की बिक्री हुई थी. इसके साथ ही हिंद्रा ने मार्च 2022 में 29,763 इकाइयों की बिक्री की, जो एक साल पहले इसी महीने में बेची गई 30,970 इकाइयों की तुलना में 4 प्रतिशत की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई थी.

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कृषि उपकरण क्षेत्र के अध्यक्ष हेमंत सिक्का (Hemant Sikka, President, Agricultural Equipment Sector, Mahindra & Mahindra Ltd.) ने कहा कि “हमने मार्च 2022 के दौरान घरेलू बाजार में 28,112 ट्रैक्टर बेचे हैं. खरीफ रकबे की रिकॉर्ड खरीद, गेहूं, चीनी और कपास जैसे कृषि उत्पादों के निर्यात में पर्याप्त वृद्धि होगी.

ट्रैक्टर की मांग को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए ग्रामीण बाजार में बेहतर नकदी प्रवाह के लिए किसानों की वित्तीय स्थिति में सुधार करने में मदद करें.

खरीफ फसल का रकबा पहले ही पिछले साल के स्तर को पार कर चुका है, जो कृषि आय के लिए अच्छा संकेत है. सामान्य मानसून के शुरुआती पूर्वानुमान के साथ इसे और बढ़ावा मिलेगा. निर्यात बाजार में हमने 1651 ट्रैक्टर बेचे हैं, जो पिछले साल की तुलना में 43 फीसदी अधिक है".

साल-दर-साल (YTD) आधार पर, महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट (Mahindra Farm Equipment) ने जनवरी से मार्च 2022 की अवधि में 3,37,052 इकाइयों की बिक्री में 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. जनवरी 2021 से मार्च 2021 की अवधि में निर्यात की गई 10,665 इकाइयों की तुलना में कंपनी ने इसी अवधि में बेची गई 17,646 इकाइयों का निर्यात 65 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.

महिंद्रा कंपनी ने इस साल जनवरी-मार्च की अवधि में 3,54,698 इकाइयों की बिक्री की, जो एक साल पहले की समान अवधि में बेची गई 3,54,498 इकाइयों की तुलना में सपाट वृद्धि दर्ज की गई है.

English Summary: Mahindra Tractor down 6%, sales of 29,763 units Published on: 05 April 2022, 01:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News