1. Home
  2. ख़बरें

Heat Effect On Crops:  देश में समय से पहले पकने लगी फसल, किसानों को झेलनी पड़ रही दोहरी मार

गर्मी अधिक होने के कारण किसान भाइयों को अपनी फसल को समय से पहले ही काटना पड़ा रहा है, जिसके चलते उन्हें कई परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है...

लोकेश निरवाल
Heat Effect On Crops
Heat Effect On Crops

गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. मार्च और अप्रैल के महीने में गर्मी अपने प्रचण रूप पर पहुंच चुकी है. इसका असर सीधा देश के किसानों पर देखने को मिल रहा है.

आपको बता दें कि तापमान अधिक बढ़ने के कारण देश में समय से पहले गेहूं और सरसों की फसल पक गई है. जिसके कारण किसानों को गेहूं का दाना (wheat grain) सिकुड़ने और उत्पादन गिरने का लगातार डर अब उन्हें सता रहा है.

कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक, सामान्य तापमान में गेहूं का दाना अच्छे से फल-फूलता है और बाजार में भी इसके अच्छे दाम प्राप्त होते हैं, लेकिन जैसे-जैसे तापमान बढ़ने लगता है, तो गेहूं अच्छी तरह से नहीं पक पाता है. ऐसे में गेहूं का स्वाद खत्म हो जाता और साथ ही गेहूं का दाना सख्त (wheat grain hard) भी हो जाता है.

ये भी पढ़े : सरसों, कपास गेहूं समेत अन्य फसलों के मंडी भाव में उथल-पुथल, पढ़िए पूरी खबर

समय से पहले गेहूं की कटाई (premature harvesting of wheat)

मिली जानकारी के मुताबिक, बता दें कि रोहतक के किसानों ने समय से पहले गर्मी अधिक बढ़ने के कारण गेहूं के दाने पकने से पहले ही उन्होंने अपनी फसल की कटाई करना शुरू कर दिया था. इस विषय में किसान भाइयों का कहना है कि इस बार देश के किसानों पर मौसम की दोहरी मार को झेलना पड़ रहा है. 

पहले दिसम्बर और जनवरी में बारिश के कारण फसल को बेहद नुकसान पहुंचा और फिर अब तापमान अधिक बढ़ने के कारण किसानों को अपनी फसल पकने से पहले ही काटना पड़ रहा है. किसानों का यह भी कहना है कि हमें चौतरफा मार का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ मौसम की मार तो वहीं दूसरी तरफ देश में डीजल, खाद, बीज, मजदूरी सब कुछ महंगा होता जा रहा है. जिससे किसानों को खेती करने में बहुत-सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

किसानों का रुख प्राइवेट डीलर्स की तरफ बढ़ा

देखा जाए, तो इस बार समय से पहले फसल पकने के कारण उत्पादन पर भी भारी असर पड़ा है. जहां पहले किसानों को 40 से 50 मन यानी 20-25 क्विंटल प्रति एकड़ गेहूं प्राप्त होता था. वहीं अब उन्हें लगभग 10 मन गेहूं ही मिलेगा. ऐसे में ज्यादातर किसानों का रुख प्राइवेट डीलर्स की तरफ बढ़ता जा रहा है.

English Summary: crop started ripening prematurely in the country Published on: 05 April 2022, 12:43 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News