1. Home
  2. कंपनी समाचार

Mahindra & Mahindra कंपनी ने जुलाई 2021 में बिक्री में दर्ज किया 55% की वृद्धि

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर (एफईएस), जो महिंद्रा समूह का हिस्सा है, ने बीते दिन जुलाई 2021 के लिए अपने ट्रैक्टर बिक्री आंकड़ों की घोषणा की. जुलाई 2021 में घरेलू बिक्री 25769 इकाई थी, जबकि जुलाई 2020 के दौरान 24463 इकाई थी.

विवेक कुमार राय
Mahindra’s Farm Equipment
Mahindra’s Farm Equipment

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर (एफईएस), जो महिंद्रा समूह का हिस्सा है, ने बीते दिन जुलाई 2021 के लिए अपने ट्रैक्टर बिक्री आंकड़ों की घोषणा की. जुलाई 2021 में घरेलू बिक्री 25769 इकाई थी, जबकि जुलाई 2020 के दौरान 24463 इकाई थी. जुलाई 2021 के दौरान कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू + निर्यात) 27229 इकाइयों की रही, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 25402 इकाई थी. वहीं इस महीने में 1460 ट्रैक्टरों को निर्यात किया है.

Farm Equipment Sector

 

Jul

Cumulative Jul

 

F22

F21

%Change

F22

F21

%Change

Domestic

25769

24463

5%

121617

89040

37%

 

Exports

 

1460

 

939

 

55%

 

5541

 

2019

 

174%

 

 

 

 

 

 

 

Total

27229

25402

7%

127158

91059

40%


महिंद्रा एंड महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के प्रेसिडेंट हेमंत सिक्का ने प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमने जुलाई 2021 के दौरान घरेलू बाजार में पिछले वर्ष की तुलना में 5% की वृद्धि के साथ 25769 ट्रैक्टर बेचे हैं. जुलाई में मांग में तेजी बनी रही, क्योंकि सभी क्षेत्रों में मानसून के तेज होने के साथ फसल की बुवाई के कार्यों में तेजी आई. रिकॉर्ड रबी फसल की खरीद के कारण COVID प्रतिबंधों में ढील और मजबूत कृषि आय ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत है.

हम आने वाले महीनों में मानसून के पुनरुद्धार, प्रमुख खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि और आगामी त्योहारी सीजन के कारण ट्रैक्टर की मांग पर सकारात्मक बने हुए हैं. निर्यात बाजार में हमने 55% की वृद्धि के साथ 1460 ट्रैक्टर बेचे हैं.

English Summary: Mahindra’s Farm Equipment Sector Sells 25769 Units in India during July 2021 Published on: 03 August 2021, 09:48 AM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News