खेती किसान भाइयों के लिए उनका जीवन जीने का साधन है. जिसके लिए सरकार भी कई तरह की बेहतरीन योजनाएं बनाती रहती है और समय-समय पर उनमें बदलाव भी करती है. लेकिन फिर भी देश के कई किसानों को खेती को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, महाराष्ट्र में प्याज की कम कीमतों के कारण किसान अपनी प्याज की फसल (onion crop) को मुफ्त में लोगों को बांट रहे हैं. तो वहीं कुछ किसान भाई अपनी फसल को मजबूरन जानवरों को खिला रहे हैं.
150 क्विंटल तक प्याज की पैदावार
आपको बता दें कि, महाराष्ट्र के वाशिम जिले के वाप्टी-कुप्टी गांव के रहने वाले किसान रितेश पाडर करीब डेढ़ एकड़ खेत में प्याज की खेती करते है. जिससे वह लगभग 150 क्विंटल की प्याज की पैदावार (onion production) प्राप्त करते हैं. लेकिन इस पैदावार का किसान को किसी भी तरह का कोई फायदा नहीं हुआ. क्योंकि किसानों का कहना है कि, बाजार में प्याज के दाम इतने गिरे हुए है कि उनका इतनी अच्छी पैदावार का कोई भी लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है.
जिसके कारण से किसान भाई मंडी व बाजार में प्याज के दाम बढ़ने का इंतजार करने लगे हैं. लेकिन इस बार गर्मी अधिक होने से प्याज की फसल समय से पहले ही सड़ना शुरू हो गई. जिसका असर यह हुआ कि प्याज को अब ना कोई व्यापारी खरीदने को तैयार है और ना ही कोई व्यक्ति इन प्याजों को खरीद रहे हैं.
भेड़-बकरियों को खिला रहे प्याज
किसान रितेश का इस विषय में कहना है कि, बहुत से लोगों ने उसे फसल के मुफ्त में देने की बात कहीं लेकिन मुफ्त में भी किसान रितेश की फसल को कोई भी लेने के लिए आगे नहीं आ रहा था. जिसके चलते रितेश को प्याज की फसल को जलाना पड़ा. इसके अलावा रितेश ने यह भी बताया कि, वे काफी सारी प्याजों को अपने जानवरों यानी भेड़-बकरियों को चारे के रूप में खिला रहे हैं.
1 से 3 रूपए तक प्याज की कीमत (onion price from 1 to 3 rupees)
प्याज की कम कीमतों (onion prices low) को लेकर किसानों का कहना है कि, जब वह अपनी फसल को लेकर मंडी या फिर बाजार में जाते हैं, तो व्यापारी प्याज की कीमत (onion price) 1 से 3 रूपये किलों के हिसाब से खरीद रहे हैं.
इतनी कम कीमत के कारण किसान अपनी लागत को भी प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं. कुछ किसानों का यह भी कहना है कि, देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत अधिक होने के कारण भी कुछ किसान मंडी में अपनी फसल को नहीं पहुंचा पा रहे हैं.
Share your comments