किसानों की आय और फसलों के उत्पादन को कैसे बढ़ाया जाए, इसको लेकर सरकार और मंत्रिमंडल लगातार काम कर रही है. जिसके तहत केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाएं भी चला रही हैं, जिससे उन्हें उत्पादन में सहायता मिल सके और उनकी आय (income) भी दोगुनी हो.
सरकार किसान की आर्थिक मदद (financial support) से लेकर किसानों को कृषि उपकरणों पर भी सब्सिडी दे रही है, ताकि किसानों को खेती-बाड़ी करने में किसी तरह की कोई रुकावट या परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
आपको बता दें मध्य प्रदेश सरकार भी अपने राज्य के किसानों के लिए (Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana 2021) लेकर आई है. सरकार किसानों को सब्सिडी राशि प्रदान करने जा रही है. जिसकी सहायता से किसान नए तकनीकी उपकरणों को खरीदने में सक्षम हो सकेंगे.
किसानों को मिलेगी 60 हजार तक सब्सिडी राशि
सरकार के इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों को 30 % से लेकर 50 % तक की अनुदान धनराशि प्रदान करेगी. इस योजना में किसानों को 40,000 से 60000 रूपए तक की सब्सिडी दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
मध्य प्रदेश के जो भी लाभार्थी किसान कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2021 के तहत सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं, वह योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mpnrc.org/ पर जाकर ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर आवेदन कर सकते हैं. या https://www.mpnrc.org/mp-kisan-anudan-registration-yojana-form/ इस लिंक पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.
महिला किसान को मिलेगा अधिक लाभ
इस योजना के तहत महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए अगर कोई किसान महिला है, तो उसे अधिक रियायत दी जाएगी. महिला किसान ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें: इन कृषि यंत्रों का उपयोग कर, कृषि में लाएं परिवर्तन!
सरकार का मुख्य उद्देश्य
आजकल की आधुनिक दुनिया में हर कार्य को करने के लिए उपकरण का इस्तेमाल किया जाने लगा है. ऐसे में किसानों के लिए भी कई उपकरण बनाए गए हैं, लेकिन पैसों की कमी के कारण इन उपकरणों को खरीदना किसानों के लिए थोड़ा मुश्किल होता है. इस समस्या का समाधान ढूंढते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने यह योजना लागू की है.
इस Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana 2021 का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों को खेती करने के लिए अच्छे उपकरण खरीदने के लिए अनुदान धनरशि प्रदान करना है.
Share your comments