1. Home
  2. ख़बरें

काम की बात: इस राज्य में किसानों के लिए 22 से 25 मार्च तक लगेगा कृषि कुंभ, पढ़िए इससे संबंधित जानकारियां

देशभर के किसानों के लिए उन्नत बीज, आधुनिक उपकरण समेत तमाम उपयोगी जानकारियां देने के लिए किसान मेले का आयोजन किया जाता है. पिछले साल में कोविड-19 के कारण बहुत से किसान मेलों (Krishi Mela) का आयोजन नहीं हो पाया या फिर ऑनलाइन किया गया.

कंचन मौर्य
Krishi Kumbh
Krishi Kumbh

देशभर के किसानों के लिए उन्नत बीज, आधुनिक उपकरण समेत तमाम उपयोगी जानकारियां देने के लिए किसान मेले का आयोजन किया जाता है. पिछले साल में कोविड-19 के कारण बहुत से किसान मेलों (Krishi Mela) का आयोजन नहीं हो पाया या फिर ऑनलाइन किया गया.

मगर इस साल एक बार फिर मेले का आयोजन होने जा रहा है. जहां पर किसानों को आधुनिक जानकारी दी जाएगी, साथ ही जायद और खरीफ, दोनों मौसम के उन्नत बीज भी उपलब्ध कराएं जाएंगे. बता दें कि इस मेले का आयोजन उत्तराखंड में होने वाला है. आइए आपको इस संबंध में पूरी जानकारी देते हैं.

पंतनगर में लगेगा 4 दिवसीय कृषि मेला

उत्तराखंड के गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर में किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले को 'कृषि कुंभ' (Krishi Kumbh) के नाम से जाना जाता हैं.  इस मेले में कई राज्यों के किसान शामिल होते हैं.

कब से कब तक लगेगा कृषि मेला

सबसे खास बात यह है कि विश्वविद्यालय में 109वां 'अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी' का ओयाजन किया जा रहा है. यह कृषि कुंभ 22 मार्च से 25 मार्च, 2021 तक लगेगा. इसमें किसानों को जायद और खरीफ, दोनों मौसम की प्रमुख फसलों की अधिक उपज देने वाली किस्मों को उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही फल, सब्जी, वानिकी, औषधीय और फूलों के पौधों की बिक्री भी की जाएगी.

किस समय शुरू होगा मेला

इस बार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मेला चलेगा. ध्यान दें कि इस बार किसानों की रुकने की व्यवस्था नहीं की गई है.

गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की मानें, तो लगभग 1 साल के बाद मेले का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले अक्टूबर में कोविड-19 की वजह से ऑनलाइन मेले का आयोजन किया गया था. मगर इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए मेला लगाया जाएगा.

मेले के मुख्य कार्यक्रम

  • 22 और 23 मार्च को फल, फूल, शाक-भाजी की प्रदर्शनी और प्रतियोगिता होगी.

  • 23 मार्च को 2 बजे से संकर बछियों की नीलामी, शैक्षणिक डेयरी फार्म का कार्यक्रम चलेगा.

  • 23 मार्च 3 बजे मत्स्य उत्पादन प्रदर्शनी व प्रतियोगिता होगी.

  • 24 मार्च सुबह 10 बजे से पशुचिकित्सा महाविद्यालय में पशु प्रदर्शनी व प्रतियोगिता होगी.

  • 22 और 24 मार्च को सुबह 10 बजे से 5 बजे कृषि क्लीनिक की व्यवस्था होगीय

  • इसके अलावा 25 मार्च को 3 बजे गांधी हाल में पुस्कार वितरण और मेले का समापन किया जाएगा.

English Summary: Krishi Kumbh is being organized for farmers in Uttarakhand from 22 to 25 March Published on: 11 March 2021, 04:42 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News