देश में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार किसानों के लिए हर तरह की पहल करती रहती हैं. किसानों को सरकारी योजनाओं से जुड़े रखने का प्रयास करती हैं. मगर किसानों के लिए केवल खेती-बाड़ी ही नहीं पशुपालन का व्यवसाय भी उनकी दैनिक आजीविका को बढ़ाने में मदद करता है.
इस वजह से सरकार का मानना है कि किसानों की इनकम को दोगुना करना है, तो पशुपालन के बिना यह सपना साकार नहीं हो पाएगा. इसलिए उसका अब पशुपालन (Animal Husbandry) को बढ़ावा देना होगा. इसी कड़ी में देश के किसानों की सहायता के लिए सरकार नई – नई योजनाएं चलाती रहती है. उन्हीं में से एक किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) योजना भी है. इसके जरिए किसानों को कम ब्याज पर लोन उपलब्ध कराया जाता है. इसकी मदद से किसान अपना लोन आसानी से चुका पाते हैं.
केसीसी शिविर (KCC Camp)
इस बीच पशुपालकों की आर्थिक मदद हेतु राष्ट्रीय अभियान शुरू किये गये हैं, जो कि 15 फरवरी 2022 तक चालू रहेगा. इसमें 50,454 किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) उपलब्ध किया जाएंगे . बता दें कि इस अभियान की शुरुआत 15 नवंबर 2021 से की गई थी. इसका नाम देशव्यापी एएचडीएफ केसीसी अभियान है. इस अभियान के तहत जिला स्तर पर हर सप्ताह केसीसी शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां पर किसानों द्वारा केसीसी के लिए किए गए आवेदनों की जांच की जा रही है.
इस खबर को भी पढ़ें - पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैंप के जरिए मिलेगा लोन, जानें कैसे और कब?
गाय और भैंस पालन पर इतना मिल रहा लोन (Getting So Much Loan On Cow And Buffalo Rearing)
पशुपालन विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाने के निर्देश ऐलान किया है. इस योजना के तहत गाय, भैंस, भेड़-बकरी और मुर्गी पालन के लिए 3 लाख रुपए तक का लोन 4 फीसदी ब्याज के साथ दिया जा रहा है.
Share your comments