1. Home
  2. ख़बरें

Agriculture Latest update: कैलाश चौधरी ने की नवनिर्वाचित उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात

संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों के प्रतिनिधिमंडल के साथ केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार मुलाकात

देवेश शर्मा
कैलाश चौधरी की उपराष्ट्रपति से मुलाकात
कैलाश चौधरी की उपराष्ट्रपति से मुलाकात

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने गुरुवार को नई दिल्ली में संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों के प्रतिनिधिमंडल के साथ देश के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति माननीय जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार मुलाकात कर शुभकामनाएं प्रेषित की.

प्रतिनिधिमंडल में बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप पालीवाल, पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत, डॉ प्रियंका चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री स्वरूप सिंह खारा व बालाराम मूंढ़, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह भादू एवं लोक कलाकार फकीरा खान सहित गणमान्य उपस्थित रहे.

संसदीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि राजस्थान के लाल एवं किसान पुत्र जगदीप धनखड़ का देश के दूसरे सर्वोच्च पद पर पहुंचना निश्चित रूप से हम सबके लिए गर्व एवं गौरव का विषय है.

ये भी पढ़ें: किसानों के लिए मौसम संबंधी जरूरी सलाह, भूलकर भी ना करें ये काम

उनसे प्राप्त आत्मीय स्नेह में राजस्थान की अपनाइयत और संस्कृति का आभास होता है. कैलाश चौधरी ने कहा कि राजस्थान के झुंझुनू निवासी तथा किसान परिवार से संबंध रखने वाले जगदीप धनखड़ निश्चित रूप से देश के दूसरे सर्वोच्च पद का सम्मान बढ़ाते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों को अक्षुण्ण बनाए रखने का काम करेंगे. साथ ही बेहतरीन विधिवेता और प्रशासनिक क्षमता के धनी होने के कारण वे उच्च सदन की गरिमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे.

English Summary: kailash chudhary met the newly elected vice- president Dagdeep Dhankhar along with other representatives Published on: 19 August 2022, 12:30 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News