1. Home
  2. ख़बरें

Ramsay Hunt Syndrome: जस्टिन बीबर हुए खतरनाक बीमारी Ramsay Hunt Syndrome के शिकार, जानें क्या है ये बीमारी?

हॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर जस्टिन बीबर खतरनाक बीमारी Ramsay Hunt syndrome के शिकार हो चुके हैं. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के द्वारा दी है.

देवेश शर्मा
Justin Bieber became a victim of dangerous disease Ramsay Hunt Syndrome.
Justin Bieber became a victim of dangerous disease Ramsay Hunt Syndrome.

जस्टिन बीबर को कौन नहीं जानता है. ये अपने गाने बॉयफ्रेंड से फेमस हुए थे. आज इन्हें Ramsay Hunt syndrome नामक एक खतरनाक बीमारी हो चुकी है. बीबर के आधे चेहरे को लकवा हो गया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने  फैंस से प्रार्थना करने का अनुरोध किया है. बीबर की बीमारी की खबर सुनते ही बीबर फैंस उनके अच्छे स्वस्थ की प्रार्थना के मैसेज करने लगे हैं.

आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों में बीबर दिल्ली में भी अपना शो करने वाले थे लेकिन उन्होंने इस बीमारी के चलते दुनिया भर में होने वाले सभी शो रद्द कर दिए हैं. आईये इस बीमारी के बारे में विस्तार से समझते हैं आखिर ये है क्या?

ये भी पढ़ें: 

इस तरीके से आप टीबी जैसी घातक बीमारी को कर सकते है दूर.

Ramsay Hunt syndrome कौनसी बीमारी है

हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह वायरस  चिकन पॉक्स जैसा ही होता है. इसमें मरीज के मुंह पर चकते हो जाते हैं. साथ ही यह वायरस चिकन पॉक्स वाले वायरस से ही फैलता है.यह वायरस माइंड की नसों को संक्रामित करता है. रामसे हंट सिंड्रोम के लक्षण दिखने पर तत्काल डॉक्टर से सलाह लेकर उपचार कराना चाहिए. लापरवाही बरतने पर यह खतरनाक साबित हो सकता है.

Ramsay Hunt syndrome के लक्षण

 आंखों में सूखापन आ जाता है .

 चेहरे पर चकत्ते आना हो जाते हैं .

 एक कान से सुनाई कम सुनाई देता है .

 चेहरे के एक तरफ का भाग काम करना बंद कर देता है.

Ramsay Hunt syndrome का इलाज

इस तरीके की बीमारी होने के बाद पीड़ित व्यक्ति को तत्काल डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. ताकि इसे बढ़ने से रोका जा सके. शुरूआती दौर में डॉक्टर दर्द के लिए दवा देते हैं.

English Summary: Justin Bieber became a victim of dangerous disease Ramsay Hunt Syndrome. Published on: 11 June 2022, 07:11 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News