नीरज चोपड़ा के बारे में तो आप सभी जानते होंगे. जिन्होंने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2021) में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतरीन जैवलिन थ्रो करते हुए स्वर्ण पदक जीत कर भारत का नाम रोशन किया
बता दें कि नीरज चोपड़ा एक छोटे से गाँव के किसान पुत्र हैं, जिन्होंने इस गोल्ड मेडल को जीत कर देश का ही नहीं, बल्कि देश के किसानों का भी नाम रोशन कर दिया है. इसी बात से खुश होकर ट्रैक्टर निर्माता कंपनी जॉन डियर ने नीरज चोपड़ा को जॉन डियर 5075ई ट्रैक्टर भेंट में दिया है.
नीरज चोपड़ा का क्या है कहना (What Does Neeraj Chopra Have to Say)
बता दें हाल ही में हुए समारोह में नीरज चोपड़ा ने कहा कि वह एक किसान परिवार से हैं. उन्हें खेती बाड़ी से काफी लगाव है. जब भी वह अपने गाँव में जाते हैं तो वह आज भी अपने पिता का खेती बड़ी में हाथ बटाते हैं. इसके साथ ही उनका कहना है कि वह जॉन डियर ट्रैक्टर काफी पसंद करते हैं. उनके आसपास ही जॉन डियर ब्रांड का एक ट्रैक्टर था जो उन्हें सबसे ज्यादा भाता था. नीरज बताते हैं प्रशिक्षण के दौरान उन्हें विदेशों में भी इस ट्रैक्टर की लोकप्रियता दिखी.
जॉन डियर ट्रैक्टर की खासियत (Features of John Deere Tractor)
-
जॉन डियर ट्रैक्टर की कीमत 18 लाख 80 हजार रुपए के बीच की है.
-
इस ट्रैक्टर में 75 हॉर्स पावर का इंजन है.
-
इस ट्रैक्टर में 3 सिलिंडर के साथ 63.7 पीटीओ एचपी की शक्ति के साथ बैक में चलने की क्षमता है.
-
इस ट्रैक्टर में बेहतरीन गियर बॉक्स है जो ट्रैक्टर के नियंत्रण करने में सहायक होता है.
- जॉन डियर 5075ई में ऑयल इमर्स्ड डिस्क ब्रेक और कई अत्याधुनिक फीचर्स मौजूद हैं.
-
इस ट्रैक्टर की 5 वर्ष की वारंटी है.
-
इस ट्रैक्टर की गति 31 किलोमीटर प्रति घंटा है.
Share your comments