मौजूदा वक्त में महिलाएं हर एक क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं. चाहे वह क्षेत्र कृषि का हो या फिर कोई दूसरा. महिलाओं की सहभागिता की वजह से हर एक क्षेत्र में तेजी से उत्थान हो रहा है और यह होना लाज़मी भी है क्योंकि संयम, धैर्य, प्रेम, दया, त्याग, कर्मठ और बुद्धि के साथ वो सारे गुण महिलाओं में विद्यमान होते है जो ईश्वरीय गुण कहलाते हैं. जिनमें ये गुण विद्यमान होते हैं, वो नि:संकोच हमेशा हर एक क्षेत्र में अग्रणी रहते हैं.
महिलाओं की इसी सहभागिता के मद्देनज़र दुनिया हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (IWD) मनाती है और इस वर्ष, 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस - 2020 #EachForEqual अभियान के साथ मनाएगी जिससे समाज में यह संदेश जाए कि पुरुष या महिला, सभी एक समान है. इसी कड़ी में कृषि जागरण की टीम ने HDFC से मुलाकात की और उनके 'वुमन डे' को लेकर विचार क्या हैं, उसे जानने की कोशिश की.
Share your comments