मौजूदा वक्त में ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र तक के निवासियों का सरकारी नौकरी पाना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात हो गई है. सालों बाद कोई सरकारी भर्ती निकलती है. ऐसे में जो लोग सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए डाक विभाग ने भर्तियां निकाली है. जिसका विभाग ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आसानी से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख़ 30 मार्च, 2020 तय की गयी है. इसके बाद किये गए सभी आवेदन रद्द कर दिये जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार निम्नलिखित पदों के लिए नीचे दिए गए विवरण के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते हैं.
पदों का पूरा विवरण
पद का नाम – ड्राइवर
कुल पद की संख्या – 14
मासिक वेतन:
इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवार का मासिक वेतन 19,900 रुपये निर्धारित किया है.
आवेदन करने की अंतिम तारीख - 30 मार्च, 2020
शैक्षिक योग्यता :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं की डिग्री होना अनिवार्य है. इसी के साथ आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना भी अनिवार्य है.
आयु सीमा –
डाक विभाग ने ड्राइवर पद के लिए कुल 14 भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित की गयी है. इसके साथ आपको यह भी बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए अपने सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स नीचे दिए गए पते पर सीनियर मैनेजर को भेजने होंगे.
भेजने का पता- Mail Motor Service, 134-A, S.K. Ahir Marg, Worli, Mumbai – 400018
इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप https://www.indiapost.gov.in/VAS/Pages/Recruitment/DriverRecruitment13022020.pdf लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
Share your comments