1. Home
  2. ख़बरें

Indian Oil Flag Collection Drive:  तिरंगा फहराने के बाद अब इस तरीके से करें वापस, इंडियन ऑयल ने चलाई मुहिम

इंडियन ऑयल ने अब तिरंगे का अपमान होने से बचाने के लिए एक मुहिम की शुरू की है. जिसके तहत आप तिरंगे को सम्मान के साथ जमा कर पाएंगे...

लोकेश निरवाल
Indian Oil Flag Collection Drive
Indian Oil Flag Collection Drive

देशभर में स्वतंत्रता दिवस के 75वें साल पूरे होने के मौके पर मोदी सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान चलाया था, जिसे देश के करोड़ों लोगों ने सफल बनाया. आपको बता दें कि यह अभियान 'आजादी का अमृत महोत्सव' (Azadi's Nectar Festival)  के तहत चलाया गया था. 

जिसके चलते इस बार की स्वतंत्रता दिवस पर देश के हर एक घर की छत पर तिरंगा लहर रहा था. तिरंगे को लेकर लोगों की उल्लास शायद ही कभी देखने को मिली, लेकिन अब समय तिरंगे को पूरे सम्मान और उसकी गरिमा को सुरक्षित रखते हुए उतरने का है. इसके लिए इंडियन ऑयल ने पूरे देशभर में एक अनोखी पहल शुरू की है.

इंडियन ऑयल ने शुरू की मुहिम (Indian Oil launched a campaign)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब आप कटे-फटे और गंदे पुराने तिरंगे को अपने किसी भी नजदीकी इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर जाकर जमा करवा सकते हैं. इस मुहिम का नाम इंडियन ऑयल ने 'Flag Collection Drive' रखा है, जो पूरे देशभर में 16 अगस्त 2022 से लागू कर दिया गया है. अगर आप कहीं भी तिरंगे को खराब स्थिति में देखते हैं, तो आप उसे उठाकर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर जमा करें. ऐसा करने से तिरंगे का अपमान होने से बचेगा और साथ ही आपके काम को भी सरहाया जाएगा.

राष्ट्रीय ध्वज उतारने का नियम (rules for lowering the national flag)

जैसे कि आप जानते हैं कि 15 अगस्त के बाद मोदी सरकार का अभियान पूरा हो चुका है. इसी के साथ अब देश की आन, बान, शान तिरंगे को उतारने का समय आ गया है. बता दें कि फ्लैग कोड के मुताबिक, राष्ट्रध्वज किसी भी दशा में जमीन और पानी में नहीं होना चाहिए. अगर तिरंगा किसी कारण से कट-फट गया है, तो उसे एकांत में नष्ट कर देना चाहिए.

झंडे को धीरे-धीरे आदर के साथ उतारा जाता है. साथ ही तिरंगा को फहराते और उतारते समय बिगुल बजता है. तिरंगे को सदैव उतारने के बाद संभालकर रखा जाता है.

ये भी पढ़ें : Bharat Certis के प्रबंध निदेशक धर्मेश गुप्ता ने दी Soil Testing से जुड़ी अहम जानकारी

झंडे को मर्यादा ढंग से नहीं रखने पर लगेगा यह जुर्माना (This fine will be imposed for not keeping the flag in a dignified manner)

अगर कोई भी व्यक्ति तिरंगे को किसी भी तरीके यानी जलाते, गंदा करते हुए या फिर नियमों के विपरीत ध्वजारोहण करते हुए पाया जाता है, तो उसके ऊपर जुर्माने के साथ 3 साल तक की जेल भी हो सकती है.  

English Summary: Indian Oil launches Flag Collection Drive campaign Published on: 17 August 2022, 05:54 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News